Nalanda News: ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम कर रहा था कर्मी, बिना बताए विभाग ने चालू कर दी लाइन, जिंदा जलकर मौत
Negligence of Electricity Department: घटना नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के नट टोला का है. गुरुवार की सुबह कर्मी बिजली ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था, तब हादसा हुआ.

नालंदा: रहुई थाना क्षेत्र के नट टोला इलाके में गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक कर्मी की मौत हो गई. बिजली विभाग का कर्मी अजीत कुमार पांडेय गड़बड़ी को ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था. चढ़ने से पहले उसने रहुई पावर हाउस को शटडाउन के लिए सूचना दी गई. वह जैसे ही खराबी ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा तो उसे बिना किसी सूचना के पावर हाउस द्वारा बिजली बहाल कर दी गई. इससे कर्मी अजीत कुमार पांडेय की जलकर मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी कर्मी
हादसे को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पावर हाउस को दी. बावजूद पावर हाउस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों ने अपने तरीके से बिजली कर्मी की जान बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो सका. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कर्मी की मौत सुबह लगभग 5:30 बजे हुई है, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद बिजली विभाग का कोई भी कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की पार्टी को दिया झटका, सैकड़ों लोगों के साथ JDU नेता VIP में शामिल
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इधर, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं ट्रांसफार्मर के ऊपर पड़े बिजली विभाग के कर्मी के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बिजली विभाग की ओर से लाइन नहीं दी गई होती तो कर्मी की मौत नहीं होती. बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही से यह मौत हुई है. इधर, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Source: IOCL






















