Nalanda News: बार-बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, पाबंदी के बाद भी शादी समारोह में हो रही जमकर हर्ष फायरिंग
वायरल वीडियो में तमंचे के साथ दिख रहा व्यक्ति हरनौत थाना क्षेत्र के बिरामपुर गांव निवासी कन्हैया है, जो बार-बालाओं के साथ नाच रहा है और पिस्तौल से खुलेआम फायरिंग भी कर रहा है.

नालंदा: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और इन शादी समारोह में जमकर बार-बालाओं के साथ अश्लील गाने पर ठुमके का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां तक तो ठीक था, पर इन शादी समारोह में खुलेआम हर्ष फायरिंग भी हो रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. ताजा मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत का है. यहां तमंचे के साथ अश्लील गाने पर नाचते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में तमंचे के साथ दिख रहा व्यक्ति हरनौत थाना क्षेत्र के बिरामपुर गांव निवासी कन्हैया है, जो दो लड़कियों के साथ नाच रहा है और खुलेआम हथियार से फायरिंग भी कर रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच करने की बात कही है. हालांकि, मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
युवक ने स्टेज से की फायरिंग, डर गए मौजूद लोग
मिली जानकारी के अनुसार, हरनौत थाना के गोनामा गांव के रंजीत सिंह के बेटे आकाश कुमार का तिलक सोमवार को आया था. तिलक की खुशी में नाच-गाने का भी आयोजन किया गया था, जिसमे तमंचे पर डिस्को किया गया और अब यह वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में हथियार के साथ झूमता व्यक्ति फायरिंग भी करते देखा जा रहा है. वहीं, फायरिंग के दौरान साथ में नाच रही लड़कियां और वहां मौजूद लोग डर गए. हालांकि, इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई, पर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ऐसे में कुछ भी अनहोनी होने की प्रबल संभावना है.
वीडियो की जांच के बाद जल्द होगी गिरफ्तारी
इस मामले पर हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद प्रसाद ने कहा कि वीडियो शाम में प्राप्त हुआ है, वीडियो में तमंचे पर फायरिंग करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, जो थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के कन्हैया है. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष ने अधिक जानकारी देने से परहेज किया.
ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबरः EOU की जांच में फंसे 2 और अधिकारी! चर्चित IAS रंजीत कुमार सिंह का भी नाम आया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















