Bihar: मुजफ्फरपुर में स्पोर्ट्स बाइक पर युवक-युवती का खतरनाक स्टंट, हाथ में पिस्टल लिए दिखाई दी लड़की
Muzaffarpur News: सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए युवा लगातार अपनी जान जोखिम में ड़ाल रहे हैं. मुजफ्फरपुर पताही हवाई अड्डा के रनवे पर भी ऐसा ही नजरा दिखाई दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक युवक और युवती का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पताही हवाई अड्डे पर स्पोर्ट्स बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले इन युवक-युवती में कानून का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. उक्त वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्पोर्ट्स बाइक को चला रहे एक युवक के आगे युवती बैठी हुई है और युवक बाइक के आगे वाले टायर को ऊपर उठाकर स्टंट कर रहा है.
हाथ में पिस्टल लिए दिखाई दी युवती
एक अन्य वायरल वीडियो में युवती हाथ में पिस्टल लिए हुए दिखाई दे रही है उनके बैकग्राउंड में गाना चल रहा है इस तेरी क्यूट स्माइल न..जुल्मी हेयर स्टाइल न, छोरे कर लिए गेल. इसके अलावा इन युवक-युवती का एक तीसरा वीडियो भी सामने आया है. जिसमे वे रील बनाने के लिए ट्रेन के दरवाजे पर लटके हुए और वहां स्टंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवाओं ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्हें न अपनी जान की फिक्र है और न दूसरे की जान का.
थोड़ी से चूक ले सकती है जान
पुलिस द्वारा इन दिनों लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करने वाले युवा बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा वीडियो जो पताही हवाई अड्डा के रनवे का बताया जा रहा है. इसमें युवक ने युवती को बाइक की टंकी पर बैठा रखा है और खतरनाक स्टंट कर रहा है. युवक-युवती सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. जबकि स्टंटबाजी के दौरान थोड़ी से चूक उनकी जान ले सकती है.
वायरल वीडियो पर स्थानीय पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि एक वीडियो की जानकारी मिली है. इस तरह का स्टंट करना नियम के प्रतिकूल है और पुलिस ऐसे लोग की चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. पहले भी स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: 70th BPSC PT Result: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 हजार 581 अभ्यर्थी हुए सफल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















