Muzaffarpur News: तलवार के हमले से सात माह के मासूम की मौत, जख्मी हुआ पिता, शहर के कटही पुल की घटना
Bihar Crime News: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पुल के पास की घटना है. राजा पटेल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाजार जा रहा था. अज्ञात व्यक्ति ने आकर हमला कर दिया.

मुजफ्फरपुरः काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पुल के पास बुधवार की देर शाम तलवार के हमले से एक सात माह के बच्चे की मौत हो गई. इस हमले में उसका पिता राजा पटेल जख्मी हो गया. तलवार के हमले के बाद बच्चे को किसी तरह अस्पताल लेकर परिजन गए यहां से रेफर कर दिया गया. जब तक परिजन पटना जाते बच्चे की मौत हो गई. देर शाम घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी कटही पुल के रहनेवाला राजा पटेल अपनी पत्नी और सात महीने के बच्चे के साथ बाजार जा रहा था. जैसे ही वह पुल पर चढ़ा एक अज्ञात अपराधी सामने से आया और राजा पटेल पर तलवार से हमला कर दिया. पहले वार में राजा को आंशिक रूप से चोट आई. हमलावर ने दूसरा वार किया जो बच्चे को लग गई. इसके बाद हमलावर फरार हो गया.
बच्चे को रेफर किया गया था पटना
गंभीर रूप से घायल बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. बेहतर इलाज के लिए बच्चे को पहले श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. जब तक परिजन पटना जाने की तैयारी करते बच्चे की मौत हो गई.
राजा के रिश्तेदार ने बताया कि राजा पटेल मूलतः सतपुरा मोहल्ले का रहनेवाला है और एक सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान चलाता है. इस घटना को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाना के इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि मृत बच्चे का पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- Motihari News: शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, एक ग्रामीण की मौत, ASI का हाथ टूटा, कई पुलिसकर्मी जख्मी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























