मुकेश सहनी भूले नहीं भुला रहे तेजस्वी की 'गद्दारी', जनसभा के दौरान छलका दर्द, कहा- सावधान रहिएगा
पशुपालन मंत्री ने कहा, " विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा ही नहीं हैं, क्योंकि उनके शासन में बिहार में जंगल राज कायम था. भय और डर का माहौल था, महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती थीं."

पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव के बाबत चुनाव प्रचार जारी है. इसी क्रम में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) शुक्रवार को अपने गृह जिला दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पहुंचे और एनडीए (NDA) प्रत्याशी अमन हजारी (Aman Hazari) के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने केवाटगावां में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा बिहार के लिए जितना कार्य किया गया है, उतना आज तक बिहार में किसी के भी शासन काल में नहीं हुआ है."
नीतीश कुमार ने हर वर्ग के लिए किया काम
मुकेश सहनी ने कहा, " उन्होंने (नीतीश कुमार) समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है, चाहे वो निषाद हो, अति पिछड़ा वर्ग हो, गरीब हो, दलित हो, महिला हो, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हों. इसलिए आज हर कोई उनके साथ है. "न्याय के साथ विकास" जैसी विचारधारा पर चलते हुए उन्होंने बिहार को देश के मानचित्र पर एक नई पहचान दी है.
लालू शासनकाल काल पर साधा निशाना
बिहार के पशुपालन मंत्री ने कहा, " विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा ही नहीं हैं, क्योंकि उनके शासन में बिहार में जंगल राज कायम था. भय और डर का माहौल था, महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती थीं. अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी से बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही थी. लेकिन आज का बिहार एक नया बिहार है."
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, " पीठ पर खंजर भोंकने वाले से सावधान रहें." उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) पर आरोप लगाते हुए कहा, " इन लोगों ने मेरे, जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), उपेंद्र कुशवाहा के साथ गद्दारी की. अब हम इनके पीछे क्यों घूमेंगे. आप सभी पीठ में खंजर भोंकने वालों से सावधान रहें. विधानसभा चुनाव 2020 की बातें दोहराते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी द्वारा उनके पीठ में छुरा भोंकने का काम किया गया था.
जनसभा के दौरान मुकेश सहनी ने बीते 10 महीनों में नीतीश कुमार द्वारा निषाद समाज के लिए किए गए कामों की भी चर्चा की, जिसमें मत्स्य की बिक्री और समुचित रख रखाव लिए बड़े पैमाने पर मछली बाजार तैयार करने की योजना, मछुआरों व मत्स्य पालकों के लिए संचालित नाव योजना, मत्स्य पालकों के लिए संचालित नाव-जाल योजना. मत्स्य पालकों के लिए संचालित फिश फीड योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया.
यह भी पढ़ें -
Thekua Recipe: छठ पूजा में मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानिए घर पर आसानी से बनाने की विधि
Source: IOCL





















