'इस जन्म में भाजपा बंगाल जीत नहीं सकती, इसलिए...', राष्ट्रपति शासन की मांग पर पप्पू यादव ने BJP पर निकाली भड़ास
राष्ट्रपति शासन की स्थिति में किसी राज्य की निर्वाचित सरकार को भंग या निलंबित कर दिया जाता है. फिर राज्य का प्रशासन केंद्र सरकार के अधीन आ जाता है. बंगाल में भी अब राष्ट्रपति शासन की मांग उठी है.

Pappu Yadav News: मुर्शिदाबाद की हिंसा और पूरे पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर बीजेपी ने वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि वक्फ एक्ट के विरोध के नाम पर जिहादियों के जरिए वहां हिंसा फैलाई जा रही है. हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है और राष्ट्र विरोधी ताकतों को खुली छूट दी गई है. पश्चिम बंगाल पूरी तरह जल रहा है. सरकार और प्रशासन स्थिति को संभालने में पूरी तरह नाकाम है. ऐसे वहां राष्ट्रपति शासन लगना ही चाहिए. बीजेपी नेताओं की इस डिमांड के बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.
सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा?
वहीं बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "भाजपा भारत में कभी भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती. ये किसी के कंधे पर बंदूक रख कर ही जीत सकते हैं. भाजपा किसी के सहारे ही जीत सकती है और उसको मार कर अपनी सरकार बना सकती है. भाजपा जहां सरकार नहीं बनाएगी वहां राष्ट्रपति शासन के तहत राज करना चाहती है. इस जन्म में भाजपा बंगाल में जीत नहीं सकती, इसलिए अब ये पिछले दरवाजे से बंगाल में राज करना चाहते हैं."
#WATCH पटना, बिहार: बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "भाजपा भारत में कभी भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती। ये किसी के कंधे पर बंदूक रख कर ही जीत सकते हैं। भाजपा किसी के सहारे ही जीत सकती है और उसको मार कर अपनी सरकार बना सकती है।… pic.twitter.com/yLixfXV4P7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
कैसे लगता है राष्ट्रपति शासन?
बता दें कि राष्ट्रपति शासन की स्थिति में किसी राज्य की निर्वाचित सरकार को भंग या निलंबित कर दिया जाता है. फिर राज्य का प्रशासन केंद्र सरकार के अधीन आ जाता है. इसे संवैधानिक आपातकाल भी कहते है. इस अवधि के दौरान राज्य का शासन राष्ट्रपति के माध्यम से चलता है. राज्यपाल को कार्यकारी शक्तियां प्राप्त होती हैं. राज्यपाल अधिकारियों की एक सलाहकार प्रणाली बनाकर सरकार चलाता है. इसकी व्यवस्था संविधान की धारा 356 और 355 के तहत लागू की जाती है. यही वजह है कि टीएनसी समेत देश का तमाम विपक्षी पार्टियां ये कह रही हैं कि बीजेपी पिछले दरवाजे से बंगाल में शासन करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'अगर निशांत नहीं आए तो JDU खत्म, पार्टी में कोई किसी की नहीं सुनेगा'- गोपाल मंडल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























