Bihar Crime: मोतिहारी में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से लूट के दौरान बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत, मचा हड़कंप
Motihari News: मामला चकिया थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के तरनिया गांव के प्रभात पांडेय का पुत्र नीलेश पांडेय के रूप में हुई है.

मोतिहारी: जिले के चकिया में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट के रुपये से भरा बैग छीनने के क्रम उसकी गोली मारकर हत्या (Motihari News) कर दी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान बदमाश बैग छोड़कर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गए. मामला चकिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है. मृतक कलेक्शन एजेंट की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के तरनिया गांव के प्रभात पांडेय का पुत्र नीलेश पांडेय के रूप में हुई है. नीलेश पांडेय रिलायंस पेट्रोल पंप पर कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था.
जांच में जुटी पुलिस
चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पंप मेहशी से एक युवक बाइक से चकिया पैसा जमा करने जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. कलेक्शन एजेंट से रुपयों से भरा बैग छिनने के क्रम में बदमाशों से उसकी नोक झोंक हुई. इस दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों के शोर मचाने और दबिश की वजह से बदमाश रुपयों से भरा बैग मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जाएगा. बदमाशों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बीजेपी विधायक ने सीएम नीतीश को घेरा
वहीं, घटना को लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक श्याम बाबू यादव ने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार आई है तब से बिहार में व्यवसायी असुरक्षित हो गए हैं. दिनदहाड़े बदमाश लूट, डकैती, हत्या जैसा घटना को अंजाम दे रहे हैं. आज फिर पीपरा विधानसभा के चकिया नेशनल हाइवे पर एक कलेक्शन एजेंट को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आगे उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार और कितने मांग उजाडे़ंगे? बिहार संभल नहीं रहा है और प्रधानमंत्री बनने की सपना देख रहे हैं. अपराधियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो विपक्ष चुप नहीं रहेगा.
ये भी पढे़ं: Emergency 1975: आपातकाल की बरसी पर सुशील मोदी ने लालू-नीतीश को जमकर सुनाया, मनीष कश्यप का लिया नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























