फिलीपींस की चार्लीन का मोतिहारी के अमृत पर आया दिल, 7 समुद्र पार आकर रचाई शादी, 3 साल लिव-इन में रहे
Motihari News: फिलीपींस की चार्लीन और मोतिहारी के अमृत श्रीवास्तव की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दुल्हन चार्लीन व उनका परिवार 4 फरवरी को ही मोतिहारी पहुंच गया था.

Bihar News: प्यार एक ऐसी चीज है, जिसमें न कोई जाति देखता है न कोई धर्म. यहां तक कि दो देशों की सीमाएं भी मोहब्बत को रोक नहीं पाती. ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी से देखने को मिला है, जहां फिलीपींस की रहने वाली चार्लीन (28) मोतिहारी के रहने वाले अमृत श्रीवास्तव (33) से शादी के बंधन में बंधी है. दोनों ने 7 फरवरी को हिंदू रिति-रिवाज से शादी की है. मोतिहारी के नामचीन होटल में भव्य शादी समारोह का आयोजन किया गया.
इस मौके पर चार्लीन और अमृत श्रीवास्तव के परिजनों ने खूब खुखियां मनाई. विदेशी बहू के परिजनों को भी हिंदू-रीति रिवाज से की गई शादी खूब भायी. दुल्हन बनी चार्लीन अपने परिवार के साथ 4 फरवरी को मोतिहारी पहुंची थी.
चार्लीन-अमृत की एक होटल में हुई मुलाकात
दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड अंतर्गत चिंतामणपुर गांव के अमृत श्रीवास्तव पिछले 5 साल से दुबई में रहकर पढ़ाई करते थे. जिसके बाद वे दुबई में ही एक कंपनी में नौकरी करने लगे. वहीं एक होटल में अमृत की चार्लीन से मुलाकात हुई. दोनों के बीच बातें होने लगी और प्यार हो गया. दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला किया और लिव-इन में रहने लगे. लगभग तीन साल से अमृत और चार्लीन लिव-इन में रह रहे थे. इसके बाद दोनों ने अपने परिजनों की सहमति से शादी करने का फैसला लिया.
दोनों को परिजनों से मिली शादी की परमिशन
दुल्हे अमृत श्रीवास्तव ने बताया कि एक होटल में पहली नजर में ही उन्हें चार्लीन से प्यार हो गया था लेकिन उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में काफी समय लगा. करीब 1 साल बाद उन्होंने चार्लीन के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. चार्लीन भी खुशी-खुशी मान गई. इसके बाद दोनों अपने परिवार से सहमति लेने में जुटे गए. 2024 में दोनों के परिवारों ने उन्हें शादी करने की इजाजत दी. लेकिन 2024 में अमृत के पिता उमेश श्रीवास्तव का निधन गया, इसलिए विवाह कुछ महीनों के लिए टालना पड़ा.
इसके बाद 7 फरवरी को भव्य शादी समारोह का आयोजन किया गया. शादी में दुल्हन चार्लीन की पसंद के अनुसार तैयारियां की गई. चार्लीन के पिता मैगनोलिया भी शादी समारोह से खूब-खुश दिखे. अमृत श्रीवास्तव और चार्लीन की शादी मोतिहारी में चर्चा का विषय बनी है.
यह भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: 'दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार...', पटना में जीतन राम मांझी का दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















