Moharram Procession: मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, रोहतास में करंट लगने से एक की मौत, 8 से अधिक झुलसे
Moharram News: घटना के बाद गंभीर स्थिति में दो लड़कों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Rohtas News: बिहार के रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर में शुक्रवार को मोहर्रम के चांद को लेकर निकाले गए जुलूस में करंट लगने से 8 से अधिक लड़के झुलस गए. जिसमें इस्माइल खान नामक एक लड़के की मौत की भी खबर है. घटना अकबरपुर बाजार की है, जहां मोहर्रम के चांद का जुलुस था.
करंट लगने से 8 से अधिक लड़के झुलसे
जुलूस जैसा ही अकबरपुर चौराहा की तरफ पहुंचा, बिजली के खंभे के हाई वोल्टेज तार की चपेट में मोहर्रम का झंडा और पताका आ गया, जिस कारण 8 से अधिक लड़के झुलस गए हैं. सभी को डेहरी के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. यहां से गंभीर स्थिति में दो लड़कों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायल अकबरपुर बाजार के ही रहने वाले हैं.
इधर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग टू सी को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन एवं बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. उनका कहना था कि शांति समिति की बैठक में जुलूस के दौरान शटडाउन लेने की बात कही गई थी. साथ हीं जर्जर तारों की मरम्मती एवं ऊंचा करने के लिए भी बिजली विभाग में कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन विभाग ने इसे नजरअंदाज कर दिया.
दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग
आक्रोशित ग्रामीण दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने, घायलों को समुचित इलाज के साथ उचित मुआवजा देने एवं जर्जर तारों की तत्काल मरम्मती कराने की मांग कर रहे थे. हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची रोहतास पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव लड़ने को तैयार कन्हैया कुमार, कांग्रेस के आदेश का इंतजार!
टॉप हेडलाइंस

