350 करोड़ रुपए की लागत से बदलेगी जमालपुर रेल कारखाने की तस्वीर, मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान
Munger News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्रेन पर चढ़कर मशीनों और वर्कशॉप्स का बारीकी से जायजा लिया. जमालपुर रेलवे स्टेशन के दौरे में उन्होंने यात्री सुविधाओं पर संतोष जताया.

Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार (23 मई, 2025) को जमालपुर रेल कारखाने का निरीक्षण करने मुंगेर पहुंचे. उन्होंने क्रेन पर चढ़कर मशीनों और वर्कशॉप्स का बारीकी से जायजा लिया. 78.96 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक वैगन पीओएच स्थल की आधारशिला भी उन्होंने रखी. इस केंद्र के बनने से जमालपुर रेल कारखाने की क्षमता में बड़ा इजाफा होगा. हर महीने 545 से 800 वैगनों की मरम्मत की जा सकेगी. रेलवे के मालवाहन ढांचे को और मजबूती मिलेगी.
रेल मंत्री ने आधुनिक तकनीकों का जायजा लेकर अधिकारियों से उत्पादन और मरम्मत प्रक्रिया को समझा. जमालपुर रेलवे स्टेशन के दौरे में उन्होंने यात्री सुविधाओं पर संतोष जताया. रेल मंत्री ने स्टेशन पर साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, वेटिंग एरिया और डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम को सराहा. रेल इंजन कारखाना के ईरमि सभागार में उन्होंने ऐलान किया कि जमालपुर कारखाने की 350 करोड़ रुपए की लागत से तस्वीर बदलेगी.
रेल मंत्री ने किया जमालपुर रेल कारखाने का निरीक्षण
उन्होंने बताया कि जमालपुर रेल कारखाने के विकास की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे वंदे भारत और नमो भारत जैसी नई ट्रेनों के निर्माण में आत्मनिर्भर बन रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण किया जा रहा है. पिछले 10 वर्षों में 50,000 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क विद्युतीकरण का काम हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत ने हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की शक्ति देखी है.
IRIMEE में अब आम छात्रों को भी मिलेगा दाखिला
'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए उन्होंने सेना के शौर्य की तारीफ की. जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. रेल मंत्री ने कहा कि 2026 के शैक्षणिक सत्र तक IRIMEE में आम छात्रों का भी दाखिला होगा. इस सिलसिले में गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति अगले माह जमालपुर का दौरा करेंगे. रेल मंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, ललन सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे. रेल मंत्री के कार्यक्रम से ऐतिहासिक रेल कारखाने को उम्मीद जगी है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में जमालपुर फिर से रेलवे के नक्शे पर और मजबूती से उभरेगा.
पाकिस्तान ने नहीं दी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत तो क्या बोले शाहनवाज हुसैन? 'इंसानियत का…'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















