बिहार में 100 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या क्या है? हैरान करने वाले आंकड़े हुए जारी
Bihar News: चुनाव आयोग से अधिकारी ने 100 से अधिक साल के उम्र वाले लोगों की संख्या बताई है. इस बार लोकसभा चुनाव में 9.26 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे.

पटना: बिहार में पिछले साल (2023) जातीय गणना हुई थी. इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद यह पता चला था कि बिहार की आबादी 13 करोड़ के करीब है. अब एक आंकड़ा यह भी सामने आया है जिससे पता चला है कि बिहार में 100 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या कितनी है. यह आंकड़े जानकर आप हैरान हो सकते हैं. चुनाव आयोग से जुड़े अधिकारी ने यह आंकड़े बताए हैं.
दरअसल 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से भी तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर बिहार की राजधानी पटना पहुंची और अलग-अलग दल के नेताओं के साथ बैठक की. लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम ने तीन दिनों तक रहकर समीक्षा की. राजनीतिक दलों के अलावा अधिकारियों के साथ बी टीम ने बैठक की.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार (21 फरवरी) को कहा कि चुनाव आयोग बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि यहां के राजनीतिक दलों ने कई सुझाव दिए हैं. उन्होंने मतदाताओं से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.
बिहार में में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़ है. इस बार लोकसभा चुनाव में 9.26 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 21 हजार से अधिक है.
पांच की जगह 14 गाड़ियों की सुविधा
राजीव कुमार ने कहा कि इस बार ईवीएम की सारी जानकारी राजनीतिक दलों को दी जाएगी. राजनीतिक दलों को हर मूवमेंट की जानकारी होगी. उम्मीदवार प्रचार करने के लिए 5 की जगह 14 गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सीमा पर गहन जांच अभियान चलाया जाएगा. यह भी कहा कि चुनाव आयोग की कोशिश है कि मतदाता सूची स्वस्थ और शुद्ध हो. चुनाव के पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र मिल जाए, इसकी कोशिश की जा रही है.
(इनपुट: आईएएनएस से भी)
यह भी पढ़ें- सदन में विपक्ष ने केके पाठक के खिलाफ खोला मोर्चा, CM नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए कह दी बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















