Bihar: सहरसा में LJP प्रखंड अध्यक्ष के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आई मां भी घायल
Saharsa News: सहरसा जिले में LJP प्रखंड अध्यक्ष के बेटे राकेश यादव की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बचाने आई मां भी घायल हो गई, पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद को लेकर अपराधियों ने LJP (R) प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के बेटे की लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जब तक घायल को अस्पताल ले जाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राकेश यादव के रूप में हुई है, जो सलखुआ थाना क्षेत्र का निवासी था.
यह हमला सोमवार (23 जून) देर शाम को हुआ जब कुछ हमलावरों ने अचानक राकेश पर हमला कर दिया. उसकी मां जब उसे बचाने पहुंचीं तो उन्हें भी बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया गया.
पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. सूचना मिलने पर सदर SDPO आलोक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में राकेश को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मां की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
अरुण यादव ने लगाया हमलावर पर बड़ा आरोप
LJP प्रखंड अध्यक्ष यानी मृतक के पिता अरुण यादव ने बताया कि हमलावर मुन्ना यादव और उसके साथी पहले से ही प्रचलित अपराधी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हमले के दौरान पुलिस को कई बार सूचना दी गई, लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को तब तक मारा गया जब तक उसकी सांसें नहीं रुक गईं.
वहीं एसडीपीओ आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी. फिलहाल दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और बाकी हमलावरों की तलाश जारी है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है. घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























