Land for Job Scam: 'पापा को कुछ हुआ तो...', CBI एक्शन पर भड़कीं रोहिणी, कहा- बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही
Rohini Acharya Tweet: नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई पूछताछ कर रही है. हाल ही में लालू यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटे हैं. आज उनसे भी पूछताछ की गई है.

पटना: नौकरी के बदले जमीन के मामले में सीबीआई एक्शन में दिख रही है. सोमवार को पटना में सीबीआई (CBI) की टीम राबड़ी आवास (Rabri Awas) पहुंची थी. चार से पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी. आज मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से दिल्ली में करीब 2.30 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए. राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन भी जारी किया हुआ है. इस बीच रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भड़क उठी हैं.
लालू यादव की सिंगापुर रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को ट्वीट किया है. ट्वीट कर रोहिणी ने लिखा- "पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी. पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है. यह सब याद रखा जाएगा. समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है. यह याद रखना होगा. पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं. अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे. अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है."
शरद यादव की बेटी ने दिया रोहिणी का साथ
रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने भी कमेंट किया है. कमेंट कर उन्होंने हिम्मत दी है. सुभाषिनी यादव ने रोहिणी के इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा- "समय मुश्किल है, पर साहस रखें, डरना नहीं हैं. यह लोग आपको और मजबूत कर रहे हैं. मेरे पापा हमेशा कहते थे निडर और साहस के आगे सब कमजोर हैं. इस घड़ी में हम सब साथ है."
बता दें कि रोहिणी आचार्य ने ही लालू यादव को किडनी दी है. हाल ही में लालू सिंगापुर से लौटे हैं. रोहिणी आचार्य ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह कई बार ट्वीट कर विरोधियों को निशाने पर लेती रही हैं. एक बार फिर उन्होंने सीधा चेतावनी दी है कि पिता लालू यादव को कुछ हुआ तो वह दिल्ली तक की कुर्सी हिला देंगी.
यह भी पढ़ें- Land for Job Scam: 'कितने लोगों से जमीन लेकर नौकरी दी?' राबड़ी देवी से 4 से 5 घंटे में CBI ने पूछे 48 सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























