‘लालू बचेंगे नहीं...’ BJP नेता हरिभूषण ठाकुर का बड़ा दावा, RJD विधायकों ने CM नीतीश को दी ये चेतावनी
Bihar Politics: RJD विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि लालू परिवार पर जब-जब ED-CBI की रेड होती है तब-तब बिहार में सत्ता बदलती है. लालू कभी सांप्रदायिक ताकतों के आगे नहीं झुके उसी का खामियाजा भुगत रहे हैं.

Bihar News: लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने वाली है. जिसको लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जो साक्ष्य मिले है उसमें लालू बचेंगे नहीं. चुनावी साल में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं हो रहा है. राजद का आरोप खोखला है. लालू को सजा गुजराल-देवगौड़ा के रहते हुए हुई. सजायाफ्ता मनमोहन सरकार के समय हुए. कहां से पटना शगुना मोड पर जमीन आई. कहां से दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी में जमीन-मकान मिला, जवाब दें.
उन्होंने कहा कि रेलवे में नौकरी देने के बदले गरीबों की जमीन लेने वाले और गड़बड़ी करने वाला कोई कितना भी बड़ा हो नहीं बचेगा. कानून के हाथ बहुत लंबे हैं. कार्रवाई होगी. बता दें कल राबड़ी देवी और तेजप्रताप से पटना में ED ऑफिस में घंटों पूछताछ हुई थी.
‘तब-तब बिहार में सत्ता बदलती है’
वहीं आरजेडी विधायक ऋषि कुमार ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि जब लालू परिवार के यहां ईडी-सीबीआई की रेड होती है या पूछताछ होती है तब-तब बिहार में सत्ता बदलती है. उन्होंने नीतीश का नाम लिए बगैर कहा कि ईडी ने अपनी कार्रवाई के जरिए बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को मैसेज दिया है कि चुनावी साल में आप लोग इधर उधर होइएगा तो आप पर भी जांच एजेंसियां शिकंजा कसेंगी. चुनावी साल में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. लालू कभी सांप्रदायिक ताकतों के आगे झुके नहीं उसी का खामियाजा भुगत रहे हैं.
‘नए सियासी समीकरण बनेंगे’
इसके अलावा आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया कि जब-जब बिहार में जांच एजेंसियां लालू परिवार पर शिकंजा कसती हैं तब-तब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है. इस बार भी सियासी खेला होगा. नए सियासी समीकरण बनेंगे. लालू परिवार पर ईडी की कार्रवाई नीतीश कुमार को मैसेज है कि इधर-उधर होइयेगा तो आप लोग भी शिकंजे में आ जाएंगे. बदले की भावना से लालू को तंग करने की कोशिश की जा रही है लेकिन लालू डरने वाले नहीं हैं. नौकरी के बदले जमीन का झूठा मामला है. जांच एजेंसियों को कुछ मिला ही नहीं है. लालू परिवार निर्दोष है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बुलेट से घर जा रहे प्रॉपर्टी डीलर पर अटैक, बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























