Lalu Yadav Kidney Transplant: सिंगापुर पहुंचे लालू के साथ रोहिणी ने शेयर की तस्वीर, हंसते हुए पिता के लिए कही बड़ी बात
Rohini Acharya: सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की किडनी का ऑपरेशन होना है. बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट कर रही हैं.

पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इलाज के लिए कुछ दिन पहले सिंगापुर पहुंच चुके हैं. वहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है. रविवार को ही बेटी रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए एयरपोर्ट पर पिता को रिसीव कर रही थी. सोमवार को रोहिणी ने पिता लालू के साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है जिस पर पिता और बेटी के रिश्ते को लेकर कैप्शन डाला है. लालू यादव के सिंगापुर पहुंचते ही मुस्कुराकर रोहिणी ने पिता को ये संदेश दिया है.
पिता के लिए खास मैसेज
बेटी रोहिणी ने ट्वीट में लिखा है कि “भगवान के दूजा रूप होते हैं पापा. हर बिटिया का अभिमान होते हैं पापा.” इसके साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी डालते हुए वह लालू यादव को प्रणाम कर रही. तस्वीर में रोहिणी पिता लालू के साथ बैठी नजर आ रही जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे हैं. फोटो सिंगापुर की है. लालू यादव का जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट होना है. बेटी रोहिणी ही उनको अपनी एक किडनी दे रही हैं. रोहिणी पिता लालू यादव से खास लगाव रखती हैं. हालांकि घर में सबसे परफेक्ट किडनी मैच रोहिणी आचार्य का ही है.
भगवान के दूजा रुप होते हैं पापा
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 28, 2022
हर बिटिया का अभिमान होते हैं पापा🙏🧿 pic.twitter.com/ecS49nS33s
जल्द होगा लालू का ऑपरेशन
लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को ही पटना से सिंगापुर चले गए थे. उनके जाने के पहले तेजस्वी ने भी उनके सफल ऑपरेशन की कामना की थी. लालू यादव किडनी डैमेज के साथ साथ कई बीमारियों से ग्रसित हैं. उनकी किडनी पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है. सिंगापुर के ही एक अस्पताल में उनकी किडनी का ऑपरेशन होना है. हालांकि ये ऑपरेशन किस दिन होगा ये अभी कंफर्म नहीं है. रविवार को ही बेटी रोहिणी ने एयरपोर्ट का एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए उनका वेलकम कर रही थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: घर-बाराती सब थे तैयार, छपरा में मंडप में दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, बिना बहू लिए ही लौटी बारात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























