बिहार का सीएम कौन होगा? JDU नेता ललन सिंह ने अमित शाह का जिक्र कर साफ की तस्वीर
Bihar Election 2025: ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. पिछली बार भी मोदी के आग्रह पर नीतीश सीएम बने थे. मोकामा घटना पर उन्होंने साजिश बताई.

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानों का दौर तेज हो गया है. मोकामा पहुंचे केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि आगामी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी.
ललन सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि बिहार में चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है. ललन सिंह ने कहा कि 'अमित शाह ने बताया न कि सीएम कौन होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. उसके बाद नेता विधायक दल का विधायक ही तय करेगा कि सीएम कौन है, टेक्निकैलिटीज यही है"
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ही होंगे सीएम- ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि पिछली बार भी जदयू की सीटें कम थीं और नीतीश मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी. इस बार भी विधायक दल का निर्णय ही अंतिम होगा, जैसा हर लोकतांत्रिक दल में होता है. जैसे संसदीय दल ने मोदी को नेता चुना था, वैसे ही विधायक दल मुख्यमंत्री तय करेगा.
ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष बेवजह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. विरोधी दल यह नैरेटिव बनाना चाहते हैं कि NDA में मतभेद हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि पूरा गठबंधन एकजुट है और नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है.
#BREAKING | 'नीतीश जी के नेतृत्व में बनेगी सरकार..पिछली बार PM मोदी के आग्रह के बाद नीतीश CM बने थे' - केंद्रीय मंत्री ललन सिंह
— ABP News (@ABPNews) November 3, 2025
@romanaisarkhan | @NidhiShreeJha https://t.co/smwhXUROiK#NarendraModi #PMModi #Politics #BiharElection2025 #NitishKumar pic.twitter.com/XmJh9iyidb
मोकामा की घटना पर क्या बोले ललन सिंह?
मोकामा में जन सुराज समर्थक की मौत के बाद उठे विवाद पर ललन सिंह ने कहा कि यह पूरी घटना सुनियोजित लगती है. उन्होंने कहा कि जिसने भी यह कृत्य किया है, उसका पर्दाफाश जल्द ही होगा. पुलिस जांच में लगी है और सच्चाई सामने आएगी. हम मोकामा सीट पहले से अधिक वोटों से जीतने जा रहे हैं.
उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर भी कहा कि उसमें दिखाया गया पत्थर टाल (झील) का पत्थर नहीं है. कई लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है.
नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ- ललन सिंह
सीएम नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर चल रही चर्चाओं पर ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष अफवाह फैलाने का काम कर रहा है. नीतीश पूरी तरह स्वस्थ हैं और लगातार काम कर रहे हैं. जब उनके पास कोई मुद्दा नहीं होता तो वे नीतीश के स्वास्थ्य पर सवाल उठाने लगते हैं.
ललन सिंह ने अंत में कहा कि विपक्ष के पास न विजन है, न एजेंडा. जिस दौर में उनके माता-पिता सत्ता में थे, उस वक्त भ्रष्टाचार चरम पर था. साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त थी और बिहार अंधेरे में था. आज बिहार विकास की राह पर है और जनता इसे समझती है.
Source: IOCL























