KK Pathak Bettiah Raj Land: रानी निवास और राज कचहरी को लेकर केके पाठक ने उठाया बड़ा कदम, होने जा रहा ये काम
Bettiah Raj Land News: बेतिया राज की संपत्ति अब बिहार सरकार की हो गई है. आईएएस अधिकारी केके पाठक राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के पद पर हैं. वे बेतिया राज से जुड़ी जमीन को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं.

Bettiah Raj Land News: पश्चिम चंपारण के बेतिया राज की राज कचहरी और रानी निवास की किस्मत अब बदलने वाली है. इसके रखरखाव के लिए और जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 36 लाख रुपया आवंटित किया गया है. जीर्णोद्धार (मरम्मत, पुरानी इमारत का उद्धार) के बाद रानी निवास और राज कचहरी खूबसूरत दिखेगा. राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक (KK Pathak) ने कई निर्देश दिए हैं.
अधिकारियों के लिए बनेंगे आवास… कार्यालय भी
दूसरी ओर अधिकारियों के रहने के लिए आवास बनेंगे. यहां खूबसूरत कार्यालय भी बनाया जाएगा. बीते रविवार (23 फरवरी) को डीएम दिनेश कुमार राय ने बेतिया राज के रानी निवास और राज कचहरी का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि बेतिया राज की संपत्ति अब बिहार सरकार की हो गई है. यहां के राज कचहरी और रानी निवास में अधिकारी रहकर अपने कार्यों का निर्वहन कर सकेंगे.
राशि की स्वीकृति मिल गई… अब टेंडर होना बाकी
डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि जीर्णोद्धार की अनुमानित राशि की स्वीकृति मिल गई है. अब टेंडर होना बाकी है बहुत जल्द टेंडर भी हो जाएगा. डीएम ने यह भी बताया कि बेतिया राज देवड़ी में स्थिति रानी निवास और राज कचहरी की स्थिति बद से बतर हो गई है. बहुत जल्द राज कचहरी और रानी निवास सुंदर लुक में दिखेगा. यहां के हर एक कमियों को दूर किया जाएगा. इस धरोहर को संरक्षित किया जाएगा.
बता दें कि बेतिया राज की परिसंपत्ति बिहार सरकार की हो गई है. इसी क्रम में बिहार के कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है. वे बेतिया राज से जुड़ी जमीन को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं. अब देखना होगा कि जीर्णोद्धार (मरम्मत, पुरानी इमारत का उद्धार) के बाद रानी निवास और राज कचहरी का नजारा कितना बदलता है और यह कैसा दिखता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण में नीतीश सरकार को पहली उपलब्धि, 661 गांवों में सर्वे और बंदोबस्त की अधिसूचना जारी
Source: IOCL























