VIDEO: भोजपुरी के बाद हरियाणवी गाने में दिखा खेसारी लाल का जलवा, सपना चौधरी के साथ यूट्यूब पर कर रहे हैं ट्रेंड
Sapna Chaudhary and Khesari Lal Trending Song: इस गाने का वीडियो 26 अगस्त को रिलीज किया गया था और आज इस गाने को 12 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है.

Sapna Chaudhary Khesari Lal Yadav Matak Matak Song: भोजुपरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अब हरियाणवी गाने को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हरियाणवी गाने मटक मटक (Matak Matak Song) में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के साथ जबरदस्त डांस किया है. इस गाने को और जोड़ी को लोगों ने इतना प्यार दिया है कि यह गाना यूट्यूब पर आज नंबर तीन पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का वीडियो पिछले महीने 26 अगस्त को रिलीज किया गया था और आज इस गाने को 12 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है.
खेसारी लाल यादव हों या फिर सपना चौधरी, इन दोनों सुपरस्टार के गाने आपको डांस करने के लिए मजबूर कर देगा. फैंस को इनके गाने का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार दोनों सुपरस्टार एक साथ वीडियो में दिख रहे हैं. 'मटक मटक' गाना रिलीज हो गया है और इसने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. बता दें कि पहली बार किसी गाने में सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी एक साथ देखने को मिल रही है.
हरियाणा के साथ बिहार में भी लोग कर रहे पसंद
विश्वजीत चौधरी ने इस गाने मटक मटक में अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के बोल आमीन बरोडी ने लिखे हैं. सिर्फ हरियाणा तक ही नहीं बल्कि इस गाने को बिहार में भी खूब पसंद किया जा रहा है. बिहार में सपना चौधरी के गाने तो पहले से भी सुने जाते रहे हैं. इस बार खेसारी लाल यादव के साथ जोड़ी दिख रही है इसलिए भी यहां लोग पसंद कर रहे हैं.
इस गाने में खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी की शानदार कैमिस्ट्री दिख रही है. सपना चौधरी हरियाणवी ट्रेडिशनल लुक में ठुमके लगा रही हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव कुर्ता पायजामा और शेरवानी पहनकर सपना चौधरी के साथ थिरक रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















