Caste Census: जीतन राम मांझी ने जाति जनगणना पर विपक्ष की बोलती बंद कर दी, ऐसा क्या कह दिया?
Caste Census News: जीतन राम मांझी ने कहा कि जातीय जनगणना अच्छी चीज है. अच्छे समय पर आया है. इसका लाभ किसको मिलेगा. वे लोग (विपक्ष) सिर्फ सत्ता की राजनीति करते हैं.

Caste Census in Bihar: केंद्र सरकार की ओर से जाति जनगणना कराने के निर्णय पर विपक्ष क्रेडिट ले रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बोलती बंद कर देने वाला जवाब दिया है. मांझी ने गुरुवार (01 मई, 2025) को कहा कि सब लोग सिर्फ चिल्ला रहे थे. उनका भी तो राज था पहले. 2014 के पहले किसका राज था? अब कह रहे हैं कि 30 साल से हमारी मांग थी तो क्या 30 साल से नरेंद्र मोदी थे?
जीतन राम मांझी गया के गोदावरी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. मांझी ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी का सराहनीय कदम बताया. विपक्ष के क्रेडिट लेने पर कहा कि वह लोग सिर्फ चिल्लाते हैं, करने वाला नरेंद्र मोदी ही है. वे लोग (विपक्ष) सिर्फ सत्ता की राजनीति करते हैं. श्रेय लेने का झूठा प्रयास कर रहे हैं.
9 देश भारत के साथ: जीतन राम मांझी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत कब पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करेगा इस पर सबकी नजरें टिकी हैं. केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि कल ही इस पर चर्चा हुई थी. भारत के साथ सिर्फ अमेरिका ही नहीं दो देश छोड़कर, सुरक्षा परिषद में 11 देश हैं. 11 में 9 देश भारत के साथ खड़ा है. भारत का समर्थन किया है.
मांझी ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्र भी भारत के साथ है. प्रधानमंत्री सब कुछ सोच चुके हैं. कुछ बातों को कहने से मना किया है जिसे हम नहीं कहेंगे. वायु सेना हो, थल सेना हो या जल सेना, सबको खुली छूट दे दी गई है कि भारत की सीमा की सुरक्षा के लिए स्वतंत्र हैं. मांझी ने कहा कि दो देशों की बात है, भारत पाकिस्तान के खिलाफ क्या करेगा यह जरूरी नहीं है कि सब बात कहकर ही किया जाए. उचित समय पर देख लेंगे कि क्या कार्रवाई हुई है.
जातीय जनगणना के निर्णय से बिहार चुनाव में माइलेज मिलने के सवाल पर कहा, जातीय जनगणना अच्छी चीज है. अच्छे समय पर आया है. इसका लाभ किसको मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Anant Singh: 2025 में अनंत सिंह किस पार्टी से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? दिया चौंकाने वाला जवाब
Source: IOCL





















