Bihar News: सीबीआई रेड पर भड़कीं रोहिणी आचार्या तो दीपा मांझी ने दी चेतावनी, ए बहिन... तूहो लाईने में हो
Rohini Acharya and Deepa Manjhi Tweet: बुधवार को सीबीआई ने रेड की थी. भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया था. इसी रेड को लेकर रोहिणी ने ट्वीट किया है.

पटनाः लालू परिवार के सबसे करीबी माने जाने वाले भोला यादव (Bhola Yadav) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पटना और दरभंगा के कुल चार ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसके साथ ही जमीन देकर रेलवे में नौकरी लेने वाले गोपालगंज निवासी हृदयानंद चौधरी को भी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में सीबीआई की रेड पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) भड़क गईं और एक ट्वीट कर दिया. उस ट्वीट के बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की बहू दीपा मांझी ने चेतावनी देते हुए जवाब दिया है.
दरअसल, बुधवार को रोहिणी आचार्या ने कई ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- "देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर के औलाद." एक और ट्वीट में लिखा- "जो करेगा फकीरा की गुलामी देश की जांच एजेंसियां उसको सलाम करेगी."
.@narendramodi जी अइसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना तो उहिजा से इहां बुला लेवल जाएगा।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) July 27, 2022
वईसे तूहो लाईने में हो,सिंगापुर से भारत लिआवे में टाईम नही लगेगा,बूझी बहिन।
एही चलते थोड़ा सोच समझ के।#मोदी है तो मुमकिन है। https://t.co/yKe0Yc8gOK
यह भी पढ़ें- Patna Terror Module: दरभंगा, मोतिहारी समेत बिहार के कई जिलों में NIA का छापा, नुरुद्दीन जंगी के परिवार से पूछताछ
रोहिणी के ट्वीट का जवाब देते हुए दीपा मांझी ने लिखा- "नरेंद्र मोदी जी अइसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना तो उहिजा से इहां बुला लेवल जाएगा. वईसे तूहो लाईने में हो, सिंगापुर से भारत लिआवे में टाईम नहीं लगेगा, बूझी बहिन. एही चलते थोड़ा सोच समझ के. #मोदी है तो मुमकिन है."
पहले भी दीपा मांझी दे चुकी हैं जवाब
यह कोई पहली बार नहीं है जब दीपा मांझी ने रोहिणी को इस तरह जवाब दिया हो. इसके पहली भी वो ट्वीट कर जवाब दे चुकी हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. परिवार पर जब भी इस तरह की बात होती या राजनीति में कोई बयान आता हो तो वो तुरंत ट्वीट करती हैं. एक बार सीबीआई की रेड को लेकर उन्होंने कई ट्वीट किए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पति-पत्नी के रिश्ते में 'वो' की दीवार, गया के कोतवाली थाने में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें मामला
Source: IOCL





















