तेजस्वी की दिल्ली बैठक के बाद JDU का पहला रिएक्शन, नीरज कुमार ने कर दी वेटिंग लिस्ट की बात
Bihar Politics: नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस तिल-तिलकर परेशान कर रही है. आरजेडी को उम्मीद थी कि आज तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार महागठबंधन का घोषित किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया.

Bihar News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार (15 अप्रैल) को दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद जेडीयू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कहा कि आरजेडी को उम्मीद थी कि आज तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार महागठबंधन का घोषित किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. तेजस्वी को वोटिंग लिस्ट में डाल दिया. कांग्रेस तिल-तिलकर परेशान कर रही है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल राजनैतिक आत्मसमर्पण कर हर अपमान को झेल रही है. वेटिंग लिस्ट बरकरार है.
बैठक पर आरजेडी ने क्या कहा?
दूसरी ओर तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और खरगे के साथ हुई बैठक पर आरजेडी ने दावा किया है कि कांग्रेस आलाकमान की सहमति है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट हैं. इसमें कहीं भी किंतु-परंतु नहीं है. बैठक सकारात्मक रही. तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगा और उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी. कांग्रेस से किसी ने नहीं कहा अब तक कि तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ा जाएगा. चुनाव आते ही मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हो जाएगा.
शक्ति यादव ने कहा कि आग एनडीए में लगी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कह दिया कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन टूटने वाला है. बीजेपी को पता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे तो 25 सीट भी नहीं आएगी. अचेत अवस्था वाले नीतीश को बीजेपी अब ढोएगी नहीं.
क्या बोले सम्राट चौधरी?
वहीं बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की बैठक कोई चैलेंज नहीं है. पूरा इंडिया गठबंधन मिलकर भी लड़ेगा तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार की पार्टी का कांग्रेस को खुली चुनौती, तेजस्वी यादव का नाम लिया, 'हिम्मत है तो…'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















