Bihar Politics: तेज प्रताप के बाद तेजस्वी यादव भी पार्टी से निकाले जाएंगे? JDU ने कर दिया लालू यादव को चैलेंज
Neeraj Kumar: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग के जरिए भेजे गए नोटिस पर कहा कि लालू परिवार के लिए ये कोई नई बात नहीं है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव कार्रवाई करने की अपील की है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बीते दिनों चुनाव आयोग ने नोटिस भेज कर पूछा है कि उनके पास दो वोटर आईडी कहां से आए, उसकी जानकारी दें और जांच में सहयोग करें. दरअसल अपना नाम वोटर लिस्ट से कटने का आरोप तेजस्वी ने लगाया था, उसी समय उनके दो वोटर आईडी मिले हैं. नोटिस को लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधा है.
पोस्ट में नीरज कुमार ने लालू यादव को क्या लिखा?
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि "संविधान के पृष्ठ 52 की धारा 21, क्रम सं० 4(घ) में लिखा है- "अनैतिक आचरण के लिए दोषी पाया जाना अनुशासनहीनता है. तो क्या लालू यादव तेजस्वी यादव के जरिए दो पहचान पत्र रखने जैसे अनैतिक कार्य पर कार्रवाई करेंगे? लिखित नहीं तो ट्वीट से ही सही."
.@RJDforIndia के संविधान के पृष्ठ 52 की धारा 21, क्रम सं० 4(घ) में लिखा है- "अनैतिक आचरण के लिए दोषी पाया जाना अनुशासनहीनता है।"
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) August 4, 2025
तो क्या @laluprasadrjd जी @yadavtejashwi द्वारा दो पहचान पत्र रखने जैसे अनैतिक कार्य पर कार्रवाई करेंगे?
लिखित नहीं तो ट्वीट से ही सही।@Jduonline
पटना विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की दिलाई याद
उन्होंने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि "अगर वह हिम्मत दिखाना चाहते हैं तो तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई कर मिसाल कायम करें, जैसा उन्होंने पहले पटना विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की सदस्यता समाप्त करके किया था. उन्होंने कहा कि अगर बेटा अपराध करता है तो लालू प्रसाद यादव को पिता की तरह अनुशासन का डंडा चलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bihar SIR: एसआईआर के दूसरे फेज में हो जाएं अलर्ट, वोटर लिस्ट में नाम के लिए BLO को देने होंगे ये दस्तावेज?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















