नए साल में DM के घर से लाखों का सामान ले भागे चोर, पहले भी हो चुकी है चोरी
सुब्रत सेन अपने परिजनों के साथ बाहर रहते हैं. ऐसे में इस बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले भी उनके घर में चोरी हो चुकी है. उस वक़्त भी चोर लाखों का सामान ले भागे थे.

सुपौल: सूबे में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आम लोगों के साथ-साथ अब अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले का है, जहां चोरों ने एक जनवरी की रात डीएम के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार चोरों ने भागलपुर डीएम सुब्रत सेन के घर से लाखों के सामान की चोरी की और फरार हो गए.
बता दें कि भागलपुर डीएम सुब्रत सेन का पैतृक घर जिले के राधोपुर थाना इलाके के सिमराही बाजार में है, जहां बीती रात चोरों ने हाथ साफ किया है. खबर है कि चोरों ने उनके घर के अलावे आसपास के तीन और घरों और दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दरसअल, सुब्रत सेन अपने परिजनों के साथ बाहर रहते हैं. ऐसे में इस बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.
इधर, स्थानीय सदानंद साह को जब चोरी की भनक लगी तो उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो राउंड फायरिंग की. फायरिंग होता देख चोर वहां से फरार हो गये. इस दौरान उन्होंने राधोपुर थाना को 8 बार फोन भी किया, लेकिन एक बार भी थाने में किसी ने फोन नहीं उठाया, जिससे स्थानीय लोगों में राघोपुर पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है. वहीं, जब पुलिस से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. थानाध्यक्ष ने बस इतना ही कहा कि पुलिस जांच में जुट गयी है. जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
बता दें कि चोर काफी देर तक घर में थे और हर कमरे का ताला तोड़कर चोरी की गई है. हालांकि, डीएम या उनके परिजनों के मौके पर मौजूद नहीं होने की वजह किन सामानों की चोरी हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी डीएम सुब्रत सेन के घर चोरी हो चुकी है. उस वक़्त भी चोर लाखों का सामान ले भागे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























