कोरोना से जारी जंग को और मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला
राज्य में कोरोना महामारी से त्राहिमाम के बीच राज्य सरकार ने तीन अन्य अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के काम-काज में लगाया है.

पटना: बिहार में कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्थिति से निपटने में लगी हुई. राज्य सरकार हर वो काम कर रही है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. ऐसे में बुधवार को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने नया आदेश जारी किया. आदेश में यह कहा गया है कि कोरोना महामारी में बढ़ते प्रकोप के कारण तीन अन्य अधिकारियों की स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
इन अधिकारियों में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन और समाज कल्याण विभाग के निदेशक राज कुमार शामिल हैं. संजय कुमार सिंह को आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी का, राजीव रौशन को जल जीवन हरियाली मिशन के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका/मिशन निदेशक का और राज कुमार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक, निः शक्तता का अतिरिक्त प्रभार मिला है. बता दें कि जारी आदेश में यह साफ साफ कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी अपने वर्तमान प्रभारों का निर्वहन करते रहेंगे.
बता दें कि पिछले दिनों कोरोना संकट काल के बीच राज्य सरकार ने स्वास्थ्य महकमे में बड़ी फेरबदल की थी. राज्य में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बीच राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का तबादला कर दिया था. सरकार के करीबी माने जाने वाले आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग के प्राधन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस को ऊर्जा विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस संबंध में जब प्रत्यय अमृत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है. अगर जिम्मेदारी मिलती है तो निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी चुनौती है. पूरी टीम के रूप में मिलकर हमलोग काम करेंगे. कोरोना को लेकर जिस स्थिति में बिहार है, हम लोग टीम के रूप में काम करके लोगों को यथासंभव राहत पहुंचाएंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























