Bihar Heavy Rain: बिहार में भारी बारिश, पटना के कई इलाके डूबे, घरों के अंदर तक घुसा पानी, VIDEO
Heavy Rain in Bihar: भारी बारिश के चलते पटना नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गई है. पानी निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई इलाकों में तो घुटने तक पानी भर गया है.

बिहार के कई जिलों में आज (सोमवार) सुबह से तेज बारिश हो रही है. पटना में भी भारी बारिश के चलते कई इलाके डूब गए हैं. रात भर हुई बारिश से कुछ इलाकों के घरों में तो पानी घुस गया है. राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, कदमकुआं, खेतान मार्केट, सब्जीबाग, मछुआटोली समेत कई इलाकों में पानी जमा हो गया है.
पटना नगर निगम की पोल खुली
भारी बारिश के चलते पटना नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गई है. पानी निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई इलाकों में तो घुटने तक पानी भर गया है. एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने पटना जंक्शन और आसपास के इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया.
'झारखंड में पानी नहीं लगता…'
पटना जंक्शन के सामने भी पानी भर गया है. हाथों में जूता लेकर यात्री स्टेशन से बाहर निकलते दिखे. झारखंड से पटना आई एक महिला ने कहा बिहार इसीलिए बदनाम है. झारखंड में पानी नहीं लगता है. आरा से पटना पहुंचे एक शख्स ने कहा कि वे ड्यूटी के लिए आ रहे हैं. इस दौरान दूसरे एक शख्स ने कहा कि नौकरी करना भी जरूरी है.
मछुआटोली इलाके का वीडियो देखिए
#WATCH | पटना, बिहार: पटना के निचले इलाकों में भारी बारिश कारण जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
वीडियो मछुआ टोली इलाके से है। pic.twitter.com/FPe8IuecWt
बिहार के कई जिलों में हो रही बारिश
पटना के अलावा अन्य जिलों की बात करें तो नालंदा, नवादा, जहानाबाद आदि जिलों में भी बारिश हो रही है. गया में सुबह चार बजे से ही बारिश हो रही है. तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. नालंदा में नाले में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी बह रहा है.
उधर नवादा में भारी बारिश से जलजमाव हो गया है. सदर अस्पताल में भी स्थिति गंभीर है. प्रवेश द्वार से लेकर सर्जिकल वार्ड तक पानी भर गया है. वार्ड की छत से पानी तक टपक रहा है. समस्तीपुर की बात करें तो रात में बारिश हुई थी. आज (28 जुलाई, 2025) सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. कभी भी फिर भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather 28 July: बिहार के इन इलाकों में देर रात से हो रही बारिश, 5 शहरों में आज भारी वर्षा का अलर्ट
Source: IOCL





















