Giriraj Singh: 'हिंदुओं से कहना चाहते हैं...', यात्रा पर निकलने से पहले क्या बोले गिरिराज सिंह?
Hindu Swabhiman Yatra: गिरिराज ने कहा कि हम दंगा क्यों भड़काएंगे? तेजस्वी मुस्लिमों को एकजुट करने के लिए यात्रा कर रहे थे, हम हिंदुओं को एकत्रित करने के लिए कर रहे.
Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज (18 अक्टूबर) भागलपुर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू कर रहे हैं. यात्रा शुरू करने से पहले एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं से कहना चाहते हैं, बंटोगे तो कटोगे, संगठित रहोगे तो सुरक्षित रहोगे. उन्होंने कहा कि सीमांचल और भागलपुर में हिंदुओं की संख्या घट गई, अब हिंदू एकजुट होगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं को संगठित, एकजुट करने के लिए 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकाल रहे हैं. एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ, पाकिस्तान में हिंदू बेटियों को मंडप से उठा लिया जा रहा है. बिहार में सीतामढ़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव हुआ. बिहारशरीफ में रामनवमी के जुलूस पर पत्थर फेंके गए. हम हिंदुओं को दुर्गा पूजा, रामनवमी में रूट बदलना पड़ता है.
तेजस्वी को डर है हिंदू जाग जाएगा: गिरिराज सिंह
तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि हम दंगा क्यों भड़काएंगे? तेजस्वी यादव मुस्लिमों को एकजुट करने के लिए यात्रा कर रहे थे, हम हिंदुओं को एकत्रित करने के लिए कर रहे. मेरी यात्रा शुरू होने से पहले ही तेजस्वी ने यात्रा अपनी रद्द कर दी क्योंकि डर है उनको, हिंदू जाग जाएगा.
इस सवाल पर कि जेडीयू विरोध कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि यह मेरी राजनीतिक यात्रा नहीं है. सभी हिंदुओं को आमंत्रण है. हर राजनीतिक दल को आमंत्रित करता हूं. सभी हिंदू संगठनों का हमको समर्थन है. आज शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे से गिरिराज सिंह यात्रा की शुरुआत करेंगे. भागलपुर सर्किट हाउस से निकलेंगे. इसके बाद समर्थकों, साधु-संत, हिंदू संगठनों के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बूढ़ानाथ मंदिर जाकर पूजा-पाठ करेंगे. यहां से जिला स्कूल मैदान जाएंगे. वहां जनसभा है. उसके बाद भागलपुर में ही यात्रा विभिन्न इलाकों में जाएगी.
यह भी पढ़ें- आज से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर निकल रहे गिरिराज सिंह, तेजस्वी यादव ने भी कर दिया समर्थन?