जनरल स्टोर चलाने वाले का बेटा बना IAS, गांव में जश्न, मोतिहारी के संजीव को UPSC में सफलता
UPSC Result 2024: UPSC परीक्षा में सफलता पाने वाले संजीव कुमार दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते थे. वे सिर्फ पर्व त्योहार पर ही घर आते थे. उनकी इस उपलब्धि पर गांव में मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई है.

UPSC CSE Result 2024: लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, इस कविता को बिहार के मोतिहारी जिले के पीठवा गांव निवासी संजीव कुमार ने चरितार्थ किया है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यूपीएससी परीक्षा पास की है. संजीव कुमार 583 रैंक लेकर आए हैं. उनके पिता सुनील कुमार घोड़ासहन बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिलने पर संजीव कुमार को लगातार बधाई मिल रही है.
सिर्फ पर्व-त्योहार पर ही अपने घर आते थे संजीव कुमार
मोतिहारी के पीठवा गांव निवासी संजीव कुमार ने घोड़ासहन बाजार स्थित एक निजी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की. इसके बाद वे दिल्ली चले गए थे. दिल्ली से ही पढ़ाई करने के बाद वे यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. दिल्ली से संजीव कभी-कभी पर्व-त्योहार पर ही अपने घर आते थे. संजीव अपना ज्यादा समय दिल्ली में पढ़ाई पर देते थे. यूपीएससी में सफलता मिलने के बाद गांव में चर्चा हो रही है कि संजीव पढ़ाई में बहुत ही तेजतर्रार और मेहनती हैं. वे बिल्कुल शांत स्वभाव के भी हैं.
पिता बोले- यूपीएससी निकलना हमारे लिए खुशी की बात
संजीव कुमार के पिता सुनील कुमार घोड़ासहन बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और अपने बच्चों की पढ़ाई कराते हैं. वे पीठवा गांव से रोजाना घोड़ासहन बाजार आते-जाते हैं. पिता सुनील कुमार ने बताया कि संजीव का यूपीएससी निकलना हमारे लिए खुशी की बात है.
वहीं संजीव कुमार की मां गृहिणी हैं. संजीव के पिता एक छोटी सी जनरल स्टोर की दुकान से कम कमाई के उपरांत घर परिवार समेत बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने से कभी पीछे नहीं हटे. संजीव कुमार की सफलता से गांव में खुशी का माहौल है. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई. लोगों का कहना है कि संजीव की सफलता से गांव के बच्चों का भी मनोबल बढ़ेगा, वो भी पढ़ाई में अव्वल रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar Police Attack: नवादा में पुलिस पर हमला, SI समेत 10 पुलिसकर्मी घायल, जमादार को लाठी-डंडे से पीटा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























