Bihar News: सभी विभागों की जानकारी के लिए 'जिज्ञासा' हेल्पलाइन नंबर, जानें कैसे एक कॉल पर मिलेंगी सभी सूचनाएं
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने ऐसा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है. जिस पर फोन करके आप किसी भी विभाग की जानकारी ले सकते हैं.
Helpline Number: आप बिहार के निवासी हैं और अगर आपको भी अपने काम की वजह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. सरकारी दफ्तर जाने के बाद भी आपको कोई ठीक-ठीक सूचना नहीं मिल रही है तो बिहार सरकार ने इसका समाधान किया है. इसके लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
ऐसे में यह ख्याल जरूर आता है कि हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके या तो इसकी शिकायत करें या फिर जानकारी ले लें. अगर आपको इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है, तो यह खबर आपके लिए जरुरी है. दरअसल बिहार सरकार ने ऐसा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है, जिस पर फोन करके आप किसी भी विभाग की जानकारी ले सकते हैं.
इन विभागों की मिलेगी जानकारी
पटना अग्निशमन विभाग, पथ निर्माण विभाग, पटना नगर निगम, पुलिस कंट्रोल रूम, बाल सहायता केंद्र जैसे सरकार के तमाम विभाग हैं. जिनका अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर है. आम जनता की सुविधा के लिए ये नंबर जारी किए गए हैं. ताकि लोग अपनी जरुरत के हिसाब से संबंधित विभाग को फोन कर जानकारी ले सकें. लेकिन दर्जनभर से ज्यादा विभागों के हेल्पलाइन नंबर याद रखना आसान नहीं होता है. इसलिए बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना में रहने वालों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है. 'जिज्ञासा' नाम की इस हेल्पलाइन नंबर पर आपको सभी सरकारी विभागों की जानकारी मिल जाएगी.
दूसरे विभाग का नंबर याद रखने की जरूरत नहीं
जिज्ञासा हेल्पलाइन का नंबर 0612-2233333 है. इस नंबर पर फोन कर आप पटना के तमाम सरकारी विभागों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. संबंधित विभाग से अपनी समस्या के बारे में जान सकते हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के तहत कार्यरत बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी की मानें तो जिज्ञासा हेल्पलाइन नंबर याद रखने के बाद आपको किसी भी दूसरे विभाग का हेल्पलाइन नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
