'हर वो आदमी बिहार का दुश्मन...', सिर पर बैग रखकर बिहारवासियों को नेहा ने समझाया- गांठ बांध लीजिए
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि आने वाला बिहार चुनाव बिहार वालों की समझदारी का सबसे बड़ा इम्तिहान है. बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इस बार का बिहार चुनाव इसी मुद्दे पर होना चाहिए.

Neha Singh Rathore: बिहार की मश्हूर फोक सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने एक बार फिर बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने बिहार में आने वाले चुनाव को लोगों की समझदारी का सबसे बड़ा इम्तिहान बताया है. नेहा का कहना है कि 'असली मुद्दा बेरोजगारी है. ये बात गांठ बांध लीजिए.' इस बार उन्होंने सरकार ही नहीं पत्रकारों पर भी निशाना साधा है और उनसे सवाल पूछने की बात कही है.
'बिहार वालों की समझदारी का बड़ा इम्तिहान'
नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आने वाला बिहार चुनाव बिहार वालों की समझदारी का सबसे बड़ा इम्तिहान है. बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इस बार का बिहार चुनाव इसी मुद्दे पर होना चाहिए. हर वो आदमी बिहार का दुश्मन होगा जो बिहार चुनाव में बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार को छोड़कर ‘सिंदूर’ की बात करेगा. ऐसे लोगों पर नजर रखनी होगी.
आने वाला बिहार चुनाव बिहार वालों की समझदारी का सबसे बड़ा इम्तिहान है. बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इस बार का बिहार चुनाव इसी मुद्दे पर होना चाहिए.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) June 12, 2025
हर वो आदमी बिहार का दुश्मन होगा जो बिहार चुनाव में बेरोज़गारी, अपराध और भ्रष्टाचार को छोड़कर ‘सिंदूर’ की बात करेगा.… pic.twitter.com/gQTL7ODuV0
नेहा ने पत्रकारों पर भी निशाना साधा
नेहा ने पत्रकारों पर भी निशाना साधा और कहा कि "पत्रकार लोग कल गृहमंत्री जी के यहां भोज करके विदाई ले चुके हैं. जल्दी ही बिहार पहुंच जाएंगे. उनके सवालों पर भी नजर रखनी होगी. जरूरी हो गया है कि सरकार के नमक का हक अदा करने वाले पत्रकारों से जनता भी सवाल पूछे और देश के नमक का हिसाब मांगे. सरकार पूरा जोर लगा रही है कि लोग अपने असली मुद्दे भूलकर उसके नकली मुद्दों पर वोट दें, लेकिन आपको भटकना नहीं है. असली मुद्दा बेरोज़गारी है. ये बात गांठ बांध लीजिए."
ये भी पढ़ें: महागठबंधन की बैठक पर सियासत, BJP बोली- 'एक अनार सौ बीमार', VIP ने क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















