ये क्या! बिहार में अब एक्ट्रेस मोनालिसा की फोटो के साथ आया आवास प्रमाण पत्र का आवेदन, 'डॉग' के बाद 'ट्रैक्टर' ने मचाया हड़कंप
Monalisa Fake certificate case: डीएम के आदेश के बाद जांच हुई तो मामला फर्जी पाया गया है. इसके बाद मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.

पटना के 'डॉग बाबू' बाद अब मोतिहारी में भी फर्जी तरीके से आवास प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है. इस बार आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने वाला आवेदक कोई जानवर नहीं बल्कि एक 'वाहन' है, मजेदार बात तो ये है कि इस आवेदक ने अपनी फोटो यानी वाहन की फोटो ना देकर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की फोटो प्रमाण पत्र में लगाने के लिए दी है.
एक्ट्रेस मोनालिसा की फोटो के साथ आवेदन
दरअसल इस फर्जी आवेदन में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की फोटो लगाई गई है. आवेदक का नाम 'सोनालिका ट्रैक्टर', पिता का नाम 'स्वराज ट्रैक्टर' और माता का नाम "कार देवी" लिखा गया है. इस आवेदन के सामने आने के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया.
डीएम के आदेश के बाद जांच हुई तो मामला फर्जी पाया गया, जिसके बाद मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए कोटवा थाने को निर्देश दिया है कि आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज करें. साथ ही जिला स्तर से सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि यदि RTPS पर जनबूझ कर गलत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होते हैं, तो उन्हें रिजेक्ट करने के साथ साथ इस प्रकार के आवेदनकर्ता के ऊपर भी विधिक कार्रवाई की जाए.
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने बाताया कि कोटवा में एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें जानबूझ कर गलत आवेदन किया गया था. अंचलाधिकारी के जरिए उसे रिजेक्ट करने के साथ-साथ आवेदनकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अंचलाधिकारी को जो ऑनलाइन फर्जी आवेदन प्राप्त हुआ है वह रिजेक्ट तो किया ही गया है, साथ ही एफआईआर भी दर्ज की गई है. किसी प्रकार का गलत प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है.
पटना में बना था कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र
बता दें कि इससे पहले बीते दिनों ही पटना के मसौढ़ी में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब कुत्ते के नाम से आवास प्रमाण पत्र बनाया गया था. मामला सामने आने के बाद पटना प्रशासन की नींद उड़ गई थी. प्रशासन ने मसौढ़ी अंचल में डॉग बाबू के नाम से बने इस निवास प्रमाण पत्र को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया और मामले में जांच के आदेश दिए गए. हालांकि मोतिहारी में ये गलती नहीं हुई और इस फेक आवेदन को ही अंचलाधिकारी ने रिजेक्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें: Shambhavi Chaudhary: शांभवी चौधरी ने संसद में ऐसा क्या कह दिया? RJD नेता ने अशोक चौधरी को ही लपेट लिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























