डोमिसाइल नीति, फॉर्म के लिए पैसा नहीं, आने-जाने का लें किराया, सरकार बनी तो क्या-क्या देंगे तेजस्वी यादव?
Tejashwi Yadav: पटना के मिलर हाई स्कूल में युवा चौपाल का आयोजन किया गया था. यहीं तेजस्वी यादव कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. पढ़िए उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Tejashwi Yadav News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. बुधवार (05 मार्च, 2025) को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित युवा चौपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी. युवाओं को रोजगार और नौकरी दिया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में जो पैसा लगता है वह भी नहीं लगेगा. साथ ही आने-जाने का किराया भी सरकार देगी.
नीतीश कुमार को बताया खटारा गाड़ी
युवा चौपाल को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. युवाओं से कहा, "अब हमको निकम्मी सरकार नहीं चाहिए. रिटायरमेंट की उम्र क्या होती है? 60 साल… तो हमको 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए? पूरे बिहार में 25 साल की आबादी वाले कुल 58 प्रतिशत हैं."
'तेज रफ्तार से बिहार को आगे लेकर चलना है'
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "अगर आप कोई नई गाड़ी खरीदेंगे तो 15 साल होने पर खटारा हो जाती है या नहीं होती है? क्या सरकार चलाने के लिए अनुमति देती है? नहीं… क्योंकि प्रदूषण फैलता है, धुआं छोड़ती है. एक ही बीज एक ही खेत में बोइएगा 20 साल तक तो जमीन भी बर्बाद हो जाएगी और फसल भी बर्बाद हो जाएगी. इसलिए अब समय आया है कि खटारा गाड़ी नहीं, नई गाड़ी में तेज रफ्तार से बिहार को आगे लेकर चलना है.
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, "Now we don't want an inefficient government. The retirement age is 60 years. Do you want a 75-year-old chief minister?... Now the time has come, we have to take Bihar forward with a new vehicle, not with 'khatara gaadi'..." pic.twitter.com/m8WDNBv7cB
— ANI (@ANI) March 5, 2025
तेज प्रताप यादव ने कहा- 'युवाओं को जोश में नहीं आना है'
कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बगल में जेडीयू कार्यालय है. वहां भी लोग कान लगाकर सुन रहा होगा कि और समझ रहा होगा कि अब हमलोग का अंतिम समय आ चुका है. युवाओं को जोश में नहीं आना है. आवेश में नहीं आना है. अब क्यों नहीं नीतीश कुमार रोजगार दे दे रहे हैं? अब क्यों नहीं सरकार रोजगार दे दे रही है? सभी नौजवान आज संकल्प लें कि केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने में आपका अहम रोल होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- PU छात्र संघ चुनाव से पहले दरभंगा हाउस में धमाका, HOD की गाड़ी पर फेंका बम, मौके पर पहुंची पुलिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















