Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में क्या है नीतीश कुमार की पार्टी का हाल? खाएगी मात या बंधेगा जीत का सेहरा
Delhi Assembly Election Result 2025: बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी पहले, एनडीए दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर चल रही है. फिलहाल बीजेपी 40 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 40 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के लिए भी एक सीट छोड़ी हैं. ये सीट बुराड़ी विधानसभा सीट है जिसपर शैलेंद्र कुमार को मैदान में उतारा गया है. मतगणना के रूझानों में जदयू प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के संजीव झा पहले नंबर पर बढ़त बनाए हुए तो वहीं दूसरे नंबर पर JDU के शैलेंद्र कुमार और तीसरे पर कांग्रेस के मंगेश त्यागी बने हुए हैं. दोपहर एक बजे तक के रूझानों के अनुसार, अब तक AAP संजीव झा को 46769 वोट मिले हैं वे JDU के शैलेंद्र कुमार से 9295 वोटों से आगे चल रहे हैं. JDU के शैलेंद्र कुमार को 37474 वोट मिले हैं और कांग्रेस के मंगेश त्यागी 7695 वोट मिले हैं.
2015-2020 में JDU को मिली थी हार
बता दें कि इससे पहले 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भी जदयू खाता नहीं खोल पाई थी. जिससे सबक लेते हुए जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं और बिहार के कई मंत्रियों ने पूरी ताकत झोंकी थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए लेकिन जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित पार्टी के कई नेताओं ने प्रचार किया था. लेकिन उसका खास फायदा अबकी बार भी मिलते हुए नहीं दिख रहा है.
JDU के शैलेंद्र कुमार पहले भी बुराड़ी से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं. वे 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव कुमार झा से हार गए थे. इस बार भी शैलेंद्र कुमार का संजीव कुमार झा से सीधा मुकाबला नजर आ रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















