दिल्ली में BJP JDU और LJPR को कितनी सीटें देगी? सस्पेंस अभी भी बरकरार
Delhi Election: एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा है कि जेडीयू को बीजेपी 1 से 2 सीट दे सकती है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक सीट दी जा सकती है.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अभी भी किया जाना बाकी है, लेकिन सूत्र ये जानकारी दे रहे हैं कि 11 विधानसभा सीटों में दो से तीन सीट बीजेपी अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ सकती है. सूत्र इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी बाकी बची 11 विधानसभा सीटों में से 8 या 9 सीट पर ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
उम्मीदों के मुताबिक नहीं मिल सकती सीट
मुमकिन है कि दो से तीन विधानसभा सीट बीजेपी एनडीए में अपने सहयोगी दल जदयू और लोजपा (रामविलास) के लिए छोड़ दे. हालांकि सूत्र इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि जेडीयू और लोजपा (रामविलास) वैसे तो बीजेपी से और ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक लोजपा (रामविलास) दो से तीन विधानसभा सीटों की उम्मीद कर रहा है तो जनता दल यूनाइटेड चार से छह विधानसभा सीटों की उम्मीद कर रही थी, लेकिन 70 में 59 उम्मीदवारों के नाम के बाद यह तो लगभग तय माना जा रहा है कि जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के खाते में उनकी उम्मीदों के मुताबिक तो सीट नहीं आ रही.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























