गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी दरभंगा की पायलट बेटी भावना कंठ
देश की पहली महिला फाइटर पायलट दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव निवासी भावना कंठ इस साल गणतंत्र दिवस में दिखाएंगी करतब.

दरभंगा: दिल्ली के लाल किले पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में इस बार मिथिलांचल का मान बढ़ाएगी मिथिला की बेटी. देश की पहली महिला फाइटर पायलट दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव निवासी भावना कंठ इस साल गणतंत्र दिवस में दिखाएंगी करतब.
इस ऐतिहासिक पल का ना केवल भावना के परिवार को बल्कि पूरे मिथिलांचल को इंतजार है. मिथिला को अपनी बेटी भावना पर गर्व है कि वह गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर वायु सेना की झांकी में शामिल होंगी.
पेशे से इंजीनियर भावना के पिता तेज नारायण वर्तमान में मथुरा रिफाइनरी में कार्यरत हैं. भावना के पिता ने बताया कि बेटी के गणतंत्र दिवस पर में शामिल होने से मैं और मेरा पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं.
इंजीनियर तेज नारायण की तीन संतानों में भावना सबसे बड़ी है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा बेगूसराय के बीआर डीएवी स्कूल से हुई है. वर्ष 2009 में दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद वह आगे की तैयारी के लिए कोटा चली गई, जहां दादावारी विद्या मंदिर से उसने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज से भावना ने बीई में ग्रेजुएशन किया.
बीई के अंतिम वर्ष में ही उसका सलेक्शन एसएसबी में हो गया. इसके बाद वह हैदराबाद चली गई. भावना वर्तमान में राजस्थान के नाल में पदस्थापित हैं. इधर भावना के परेड़ में शामिल होने की खबर सुनकर उनकी माँ राधा कंठ अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रही है. इस अविस्मरणीय पल को देखने का वह बेसब्री से इंतजार कर रही है. बताते चलें कि 18 जून 2016 को वायुसेना में भावना का चयन फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में किया गया था.
Source: IOCL





















