जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर दबंगों ने महिलाओं को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल
कीरतौल निवासी परवेज आलम और उनके समर्थकों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहै हैं. वायरल वीडियो तेघड़ा थाना क्षेत्र के कीरतौल का बताया जा रहा है. वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखता है कि एक शख्स ईट पत्थर से और लाठी डंडे से महिलाओं की पिटाई कर रहा है.
बताया जा रहा है कि कीरतौल निवासी परवेज आलम और उनके समर्थकों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेज आलम के द्वारा कुछ लोगों के जमीन पर जबरन घर का निर्माण किया जा रहा था, जिसका विरोध शबाना यासमीन और अन्य महिलाओं ने किया.
अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है
इसी बात से आक्रोशित होकर परवेज आलम ने अपने समर्थकों के साथ ईंट पत्थर से हमला कर दिया और महिलाओं की बुरी तरह पिटाई की. फिलहाल इस संबंध में पीड़ित महिलाओं के द्वारा तेघड़ा थाने में आवेदन दिया गया है लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें-
पटना: दिनदहाड़े एटीएम कैश लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस के लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश को चुनौती देते हुए कहा- 'गोली चलाओ'
Source: IOCL





















