अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे 9 लाख रुपये, विरोध करने पर गोली मारकर की हत्या
डॉक्टर दीप नारायण ने बताया कि गोली मृतक के जेब में रखे मोबाइल को भेदते हुए सीने में लगी है. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सोमवार को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, मृतक के पास रहे नौ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. घटना जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े राघोपुर हुलास मार्ग के गद्दी गांव से पहले पुलिया के समीप रेडिएन्स कंपनी के वर्कर के सीने में लूटपाट के दौरान गोली मार दी.
इधर, घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे ऑटो चालक ने जब व्यक्ति को घायलावस्था में पड़े देखा तो उसे इलाज के लिए ऑटो से सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान उसके पॉकेट में रखे आधार कार्ड में अंकित नाम के आधार पर जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा गांव निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है.
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर दीप नारायण ने बताया कि गोली मृतक के जेब में रखे मोबाइल को भेदते हुए सीने में लगी है. बता दें कि मृतक अजय रेडिएन्स कम्पनी का वर्कर था और फील्ड से पैसे कलेक्शन करने का काम करता था. इसी क्रम में आज भी मृतक कई जगहों से लगभग 9 लाख 4 सौ 54 रुपये कलेक्शन लेकर जा बैंक डिपोजिट करने जा रहा था.
इसी क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मार दी और रुपये लेकर फरार हो गए. फिलहाल मृतक के शव को राघोपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने हेतु प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar Budget 2021: नीतीश सरकार के बजट में रोजगार और महिलाओं के कल्याण पर जोर चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में हुईं शामिलटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























