मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार, कांग्रेस-RJD ने बोला हमला, जानें क्या कहा
Bihar Cabinet Expansion: कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सवाल उठाया है कि आखिर मुख्यमंत्री क्यों बीजेपी के सामने नतमस्तक हैं? बीजेपी ने उनका विशेषाधिकार हनन करके कब्जा किया हुआ है.

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले नीतीश सरकार का आज (बुधवार) कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. सात विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. अब विपक्षी दल नीतीश सरकार को निशाने पर ले रही है.
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि पहले हम तो ये मानते थे कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर भारतीय जनता पार्टी का विशेषाधिकार है, सर्वाधिक मंत्री बीजेपी के होंगे. विभाग, भारतीय जनता पार्टी के लोग तय करेंगे. मुख्यमंत्री बस टुकर-टुकर देखते रहेंगे.
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री क्यों बीजेपी के सामने नतमस्तक हैं? बीजेपी ने उनपर कब्जा कर रखा है या ईडी, सीबीआई और आईटी के डर से नीतीश कुमार मात्र मुख्यमंत्री के पद पर हैं? बीजेपी ने उनका विशेषाधिकार हनन करके कब्जा किया हुआ है.
'BJP में अंदरखाने खेल चल रहा है'
मंत्रिमंडल विस्तार पर आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार है जिसमें चाहे जेडीयू हो या बीजेपी हो, इसके नेता सत्ता के स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे दिया है. मंत्रिमंडल से इस्तीफा ये बताने के लिए काफी है कि बीजेपी के अंदर दवाब की राजनीति चल रही है अंदरखाने खेल चल रहा है. उस खेल का परिणाण स्पष्ट रूप से सामने आया है.
'बीजेपी के अंदर खींचतान की स्थिति है'
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि ये (दिलीप जायसवाल) बहाना बना रहे हैं कि एक व्यक्ति एक पद के आधार पर इस्तीफा दिया है. आप इतने दिनों से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी थे और मंत्री भी थे तो क्यों पद पर थे? इससे स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं बीजेपी के अंदर खींचतान की स्थिति है उसी का परिणाम है दिलीप कुमार जायसवाल का इस्तीफा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL