16 मार्च से कन्हैया कुमार निकालेंगे 'नौकरी दो यात्रा', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को साधने की तैयारी
Bihar Ko Naukri Do Yatra: कांग्रेस कन्हैया कुमार को बिहार को नौकरी दो यात्रा का चेहरा बनाने जा रही है. चर्चाएं ये भी है कि कन्हैया कुमार बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं.

Bihar News: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है उससे पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के बाद अब कांग्रेस भी बिहार में पदयात्रा निकालने की तैयारी में हैं. जिसको लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार प्रतिक्रिया आई है.
उन्होंने कहा कि 16 मार्च से कांग्रेस “बिहार को नौकरी दो यात्रा” निकालेगी. पदयात्रा की शुरुआत पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी आश्रम से होगी, जो पटना तक आएगी.
कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि शिक्षा, नौकरी और पलायन को लेकर यह पदयात्रा निकाली जाएगी. बिहार में शिक्षा की हालत बदत्तर है, कॉलेज में पंचवर्षीय योजना है, पढ़ाई 3 साल की और डिग्री 5 साल में मिलती है, 10 शिक्षक और 25 हजार छात्र हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर यात्रा निकाली जाएगी.
12 मार्च को दिल्ली बिहार के नेताओं की बैठक
“बिहार को नौकरी दो यात्रा” की शुरुआत से पहले बिहार कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में 12 मार्च को बैठक होने वाली है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा सभी 19 विधायक और अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे.
बैठक में संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए इसको लेकर भी चर्चा होगी, इसके अलावा महागठबंधन में कांग्रेस की भूमिका पर भी बातचीत होगी. बैठक में यात्रा को लेकर भी औपचारिक मुहर लगेगी. हालांकि इस यात्रा की पूरी तैयारियां हो चुकी है.
20 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
बता दें कि 16 मार्च से 14 अप्रैल तक कांग्रेस के युवा–छात्र नेता और कार्यकर्ता बिहार को नौकरी दो यात्रा निकालेंगे. इसमें कांग्रेस के छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे. यात्रा 4 हफ्तों में लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी. यात्रा के जरिए पार्टी रोजगार, पेपरलीक और पलायन आदि के मुद्दों के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें: सेपक टकरा वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार बिहार, 20 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























