जल्द होगी TRE 4 परीक्षा, महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण, CM नीतीश ने दिया शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का निर्देश
Bihar BPSC TRE 4 Exam: बिहार में वर्तमान में 7 लाख शिक्षकों के आवश्यक पदों के मुकाबले 5.65 लाख सरकारी स्कूल शिक्षक हैं. शिक्षा विभाग की योजना 2026 तक सभी शिक्षक नियुक्तियां पूरी करने की है.

पटना चुनावी वर्ष में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है और नीतीश सरकार का फोकस भी इसी पर है. इसी बीच शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है. CM नीतीश ने X पर पोस्ट कर BPSC TRE- 4 को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना करें व नियुक्ति के लिए TRE-4 की परीक्षा जल्द लें.
अभ्यर्थियों को है चौथे चरण की परीक्षा का इंतजार
आगे उन्होंने लिखा की राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE- 1, TRE- 2, TRE- 3 के तहत लाखों युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. अब जल्द ही BPSC शिक्षक भर्ती के चौथे चरण की परीक्षा हो सकती है.
बिहार और राज्यों के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों को BPSC TRE 4 का इंतजार है. नीतीश के ऐलान के बाद संभावना है कि जल्द ही TRE 4 का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इस भर्ती के तहत प्राथमिक (कक्षा 1-5), मिडिल स्कूल (कक्षा 6-8), सेकेंडरी (कक्षा 9-10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 11-12) शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. चौथे चरण में 1.60 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति के कयास लगाए जा रहे हैं.
अभी 5.65 लाख सरकारी स्कूल शिक्षक हैं
बिहार में वर्तमान में 7 लाख शिक्षकों के आवश्यक पदों के मुकाबले 5.65 लाख सरकारी स्कूल शिक्षक हैं. शिक्षा विभाग की योजना 2026 तक सभी शिक्षक नियुक्तियां पूरी करने की है. बता दें शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए, शिक्षकों की कमी की समस्या को खत्म करने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रतिबद्ध है. एक के बाद एक कई कदम उठाए जा रहे हैं. लगातार शिक्षकों की नियुक्ति भी हो रही है. कोशिश यही है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए.
ये भी पढ़ें: जीवेश मिश्रा को है बिहार को गिरवी रखे जाने का डर, कहा- सत्ता के लालच में तेजस्वी यादव...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















