Singer Anupama Yadav: बिहार के इस थाने में भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव पर केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
Anupama Yadav: एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए अनुपमा यादव को बुलाया गया था. उन्होंने एडवांस पैसे भी लिए थे. अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है.

Anupama Yadav News: भोजपुरी की चर्चित सिंगर अनुपमा यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उनके खिलाफ केस से जुड़ा है. रोहतास के धर्मपुरा थाने में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. बीते सोमवार (21 अप्रैल, 2025) को इसकी पुष्टि धर्मपुरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार ने की. करगहर पूर्वी से जिला पार्षद महावीर साह ने यह केस दर्ज कराया है.
पुलिस को दिए आवेदन में महावीर शाह ने आरोप लगाया है कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए अनुपमा यादव ने एडवांस पैसे लिए लेकिन वो नहीं पहुंचीं. उन्होंने अब तक पैसे भी नहीं लौटाए हैं. उन्होंने बताया कि धर्मपुरा गांव में एक प्रतिष्ठित जयंती समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में अनुपमा यादव को बतौर मुख्य कलाकार बुलाया गया था.
पहले लिए गए 36 हजार फिर मांगे गए और 25 हजार
शिकायत दर्ज कराने वाले के अनुसार डेढ़ लाख रुपये में कार्यक्रम तय हुआ था. सिंगर के एजेंट ने 36 हजार रुपये एडवांस लिए थे. इसके बाद अनुपमा यादव ने खुद उनसे (महावीर साह) संपर्क कर अतिरिक्त 25 हजार रुपये की मांग की जिसका भुगतान भी कर दिया गया. इस तरह कुल 61 हजार लेने के बाद भी अनुपमा यादव तय समय पर कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं. महावीर साह का कहना है कि इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से आयोजन समिति को मानसिक और आर्थिक क्षति हुई है.
धर्मपुरा थाने में इस मामले में एफआईआर (केस संख्या 48/2025) दर्ज हो गई है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार ने बताया कि महावीर साह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जल्द ही संबंधित पक्षों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी.
उधर महावीर साह का कहना है कि हमने पूरे विश्वास और सम्मान के साथ अनुपमा यादव को आमंत्रित किया था. कार्यक्रम की तैयारियों में लाखों खर्च हुए थे. उनका न आना और पैसा वापस न करना जनता के साथ धोखा है. हमने न्याय की उम्मीद में पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- 'बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज', तेजस्वी यादव ने कहा- विधि-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















