Bihar 10th Result 2025: बिहार मैट्रिक परीक्षा में सेकेंड टॉपर बने बक्सर के पुनीत कुमार, परिवार में जश्न का माहौल
Puneet Kumar: पुनीत कुमार ने इस सफलता को प्राप्त करने के बाद बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ना है. उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की नौकरी करके समाज सेवा करना है.

Matric Examination 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के जरिए मैट्रिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद बक्सर जिले में जश्न का माहौल है. यहां के पुनीत कुमार सिंह ने इस परीक्षा में 488 अंक हासिल कर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का कारण बनी है, बल्कि पूरे जिले के लिए एक प्रेरणा है. 488 अंक लाकर सेकेंड टॉपर बनने वाले बिहार के तीन छात्र हैं.
सपना है IAS बन कर समाज सेवा करना
पुनीत कुमार ने इस सफलता को प्राप्त करने के बाद बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ना है. उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की नौकरी करके समाज सेवा करना है और विशेष रूप से सुदूर पिछड़े इलाकों में कार्य करना है.
पुनीत के पिता, जो बड़का राजपुर के आदर्श उच्च विद्यालय में 2015 से शिक्षक हैं, उन्होंने हमेशा अपने बच्चों को यहीं पर रखकर शिक्षा दी. पुनीत की सफलता ने पूरे बक्सर जिले को भी गौरवान्वित किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. बक्सर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अमरेंद्र पांडे भी आदर्श उच्च विद्यालय बड़का राजपुर पहुंचे और पुनीत को बधाई दी.
टॉप टेन में जिले के 6 बच्चे शामिल
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस परिणाम ने यह साबित किया कि सरकारी विद्यालय के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं. हमारे शिक्षक भी तन्मयता से पढ़ा रहे हैं. इस बार के परिणाम जो घोषित हुए हैं. उसमें हमारे जिले से टॉप टेन में 6 बच्चे शामिल हैं. उन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी.
विद्यालय के शिक्षक बताते हैं कि अगले साल उनके विद्यालय से पांच टॉपर लाने का लक्ष्य है. पुनीत की सफलता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और सही दिशा में की गई पढ़ाई से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















