बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में मायावती के लिए खुशखबरी, BSP ने इस सीट पर बनाई बढ़त
Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में रामगढ़ सीट पर शुरुआती रुझानों में BSP उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव 197 वोटों से आगे हैं. बीजेपी और राजद उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के लिए एक बड़ी और उम्मीद बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. शुरुआती रुझानों में रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा ने बढ़त बना ली है. मायावती लंबे समय से बिहार में पार्टी की पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही थीं और अब पहले राउंड की मतगणना से दिखी यह शुरुआती बढ़त पार्टी के लिए मनोबल बढ़ाने वाली है.
रामगढ़ विधानसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव ने पहले राउंड में 3219 वोट हासिल किए हैं, और वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 197 वोट से आगे चल रहे हैं. यह बढ़त खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि यह सीट अब तक पारंपरिक दलों बीजेपी और राजद के बीच मुकाबले के रूप में देखी जाती रही है.
BJP दूसरे स्थान पर, मुकाबले में पीछे
BJP उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह 3022 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. उनके मतों की संख्या BSP उम्मीदवार से 197 कम है. शुरुआती राउंड में ही बीजेपी का पिछड़ना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह सीट बीजेपी कभी आसान मुकाबले वाली मानती थी.
आरजेडी तीसरे नंबर पर
राजद के अजीत कुमार को 1806 वोट मिले हैं और वे तीसरे स्थान पर हैं. वे बीएसपी उम्मीदवार से 1400 से ज्यादा वोट पीछे हैं. यह अंतर संकेत देता है कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद अब कम होती दिख रही है.
अन्य उम्मीदवारों की स्थिति
जन सुराज पार्टी के आनंद कुमार सिंह 187 वोट के साथ काफी पीछे हैं. इसके अलावा, सुभासपा के घूरेलाल राजभर को 107 वोट मिले हैं. निर्दलीय उम्मीदवार रामप्रवेश सिंह को अभी तक सिर्फ 29 वोट मिले हैं. NOTA ने भी 56 वोट हासिल किए हैं, जो शुरुआती दौर में सामान्य माना जा सकता है.
गौरतलब है कि रामगढ़ से मिल रही यह शुरुआती बढ़त मायावती और BSP दोनों के लिए बड़ी राहत और उम्मीद की खबर है. पार्टी लंबे समय से बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है. पहले राउंड के नतीजे भले ही अंतिम न हों, लेकिन यह बढ़त पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए काफी है.
अगले राउंड पर रहेगी नजर
कुल 26 राउंड की गिनती होनी है और अभी सिर्फ पहला राउंड पूरा हुआ है. आगे के रुझान तय करेंगे कि BSP अपनी बढ़त बरकरार रख पाती है या मुकाबला और कड़ा होता है. फिलहाल, मायावती के लिए बिहार से यह शुरुआती संकेत सकारात्मक माना जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























