जहानाबाद की BPSC महिला टीचर की PMCH में मौत, बदमाशों ने गोलियों से किया था छलनी
BPSC Teacher: पुलिस के मुताबिक घर के पास एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद है. घटना में शिक्षिका की मौत हो गई है. कुछ अपराधियों की पहचान हो गई है.

Jehanabad News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. बुधवार को बदमाशों ने जहानाबाद की जिस शिक्षिका को गोलियों से छलनी कर दिया था, इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के पीछे की वजह पुलिस जमीन विवाद बता रही है.
बीपीएससी शिक्षिका को मारी थी तीन गोली
दरअसल मंगलवार की देर रात अपराधियों ने काको थाना के पहल बिगहा गांव के एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करने के साथ लूटपाट मचाया था. विरोध करने पर घर की बेटी और बीपीएससी शिक्षिका स्नेहा लता को तीन गोली मारी दी. गोली सीने और बांह में लगी थी.
घायल शिक्षिका की भाभी चमेली देवी ने बताया कि मंगलवार की देर रात हम लोग अपने घर में सोए हुए थे, उसी समय 20 से अधिक की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर पर आकर हमला कर दिया. घर में उन लोगों के जरिए अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें शिक्षिका नंद स्नेह लता को विरोध करने पर गोली मार दी.
इस घटना में तीन लोगों को हल्की चोट लगी है. हथियार बंद अपराधियों ने इस दौरान घर में रखे नगदी जेवरात भी लूट लिया और फायरिंग कर भाग निकले. इस बाबत घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ये मामला जमीन विवाद का लग रहा है.
जमीन के टुकड़े को लेकर है विवाद
घर के पास एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद बताया जा रहा है. घटना में शिक्षिका की मौत हो गई है. घटना में शामिल कुछ अपराधियों की पहचान हो गई है और मृतक के परिजन के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Jehanabad News: RPF थाने में किन्नरों का प्रदर्शन, कपड़े उतारे, गिरफ्तार साथियों को छुड़ाया, जहानाबाद की घटना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















