बिहार के पटना में बम विस्फोट, 6 साल की बच्ची झुलसी, दहल उठा इलाका
Bomb Blast: पुलिस का कहना है कि बम धमाके की जांच की जा रही है. ऐसा लग रहा है कि बदमाशों ने लोगों को डराने के इरादे से ऐसा किया है.
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में दो देसी बम फटने से छह साल की बच्ची झुलस गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बताया जाता है कि इस घटना में छह साल की एक बच्ची झुलस गई है. बच्ची को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
धमाके से हिल गया बाकरगंज इलाका
पटना टाउन-1 की एसडीपीओ दीक्षा ने बताया, 'शनिवार रात करीब नौ बजे पुलिस को बाकरगंज इलाके में दो देसी बम फटने की सूचना मिली. पीरबहोर थाने के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे.'
एसडीपीओ ने बताया कि घटना शनिवार रात पीरबहोर थाना अंतर्गत बाकरगंज इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान उजागर नहीं की गई है, उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.
पुलिस का कहना है कि बम धमाके की जांच की जा रही है. ऐसा लग रहा है कि बदमाशों ने लोगों को डराने के इरादे से ऐसा किया है. बदमाशों की तलाश में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. जल्द ही बदमाशों का पता चल जाएगा. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
दो गुटों के आपस में भिड़ने के बाद बमबारी
बताया जा रहा है कि देर रात दो गुटों में आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक गुट की ओर से बम फेंका गया, जिसके बाद जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi: दरभंगा में पाकिस्तान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- दहशतगर्दी को हमेशा के लिए खत्म कर करिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























