मोतिहारीः RJD के पूर्व विधायक को नहीं मिला साइड तो सड़क पर बवाल, इतना पीटा कि युवक का कपड़ा तक फाड़ दिया
युवक पर आरोप है कि गाड़ी का हॉर्न बजाने के बाद भी उसने साइड नहीं दिया. इतने में बॉडीगार्ड गाड़ी से उतरा और युवक को बीच सड़क पर ही पीटने लगा. अब यह वीडियो वायरल हो गया है.

मोतिहारी: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) के बॉडीगार्ड और ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व विधायक का बॉडीगार्ड और चालक एक युवक को बेरहमी से एक-एक कर पीट रहे हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया. यब सब कुछ होता रहा और महेश्वर सिंह गाड़ी में बैठे रहे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पूर्व विधायक का बॉडीगार्ड कैसे युवक के मुंह पर अपना बूट रखकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहा है.
बताया जाता है कि यह घटना मोतिहारी के छोटा बरियारपुर छतौनी की है. युवक पर आरोप है कि गाड़ी का हॉर्न बजाने के बाद भी उसने साइड नहीं दिया. इतने में बॉडीगार्ड गुस्से में गाड़ी से उतरा और युवक को बीच सड़क पर ही पीटने लगा. बॉडीगार्ड के साथ पूर्व विधायक का ड्राइवर भी युवक को पीटने लगा. इस दौरान युवक का कपड़ा भी फट गया. बाद में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने गाड़ी से उतरकर मामला शांत कराया और युवक को जाने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: कड़क अंदाज के लिए आज भी जानी जाती हैं IPS शोभा अहोटकर, कहा- अपराधियों के लिए ‘मैं आज भी हंटरवाली’
मौजूद शख्स ने बनाया वीडियो
यह पूरी घटना बीते सोमवार की है. जब बीच सड़क पर हंगामा हुआ तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर लोग आपस में चर्चा करने लगे कि युवक की गलती है तो कोई कह रहा कि बॉडीगार्ड और चालक द्वारा युवक को इस तरह नहीं पीटना चाहिए.
Source: IOCL





















