बिहारः समस्तीपुर में देर शाम नाव डूबी, 15 से 20 लोग थे सवार, अभी भी कई शख्स लापता
समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर की घटना, तेज हवा के कारण असंतुलित होकर पलट गई नाव.नाव पर महिलाएं भी थीं सवार, रात होने की वजह से राहत बचाव के कार्य में परेशानी, लोगों ने की शिकायत.

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले से नाव हादसे का बड़ा मामला सामने आया है. यह घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर की है. शुक्रवार की शाम पानी में अंसतुलित होकर एक नाव पानी में डूब गई. नाव पर लगभग 15 से 20 लोग सवार थे. अचानक चली तेज हवा के कारण यह घटना हुई है. खबर लिखे जाने तक कई लोग लापता थे.
बताया जाता है कि सभी शाम के वक्त बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे. उनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं जो मवेशी का चारा लेकर लौट रही थीं. कुछ लोग तैर कर बाहर निकल गए. घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस और अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया. हालांकि रात होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी हो रही थी. खबर लिखे जाने तक कुल सवार और लापता लोगों का आधिकारिक आंकड़ा नहीं मिल सका था.
‘ना एनडीआरएफ टीम की तैनाती और ना बिजली की व्यवस्था’
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि या बाढ़ प्रभावित इलाका होने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की जाती है. हर वर्ष इस तरह के हादसे होते रहते हैं. ना तो यहां पर एनडीआरएफ की टीम की तैनाती है और ना ही बिजली की कोई व्यवस्था है.
घटना को लेकर स्थानीय युवक अनिल कुमार राय ने कहा कि नाव शाम के करीब छह बजे के आसपास डूबी है. कई लोग तो तैर कर बाहर निकल गए लेकिन अभी भी कई लोग लापता हैं. सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हर साल बाढ़ आती है फिर भी व्यवस्था नहीं है. एक नाव है उससे ही लोग आते-जाते हैं. तेज हवा के की वजह से वह नाव भी आज डूब गई.
यह भी पढ़ें-
Big Road Accident Bihar: गया में भीषण हादसा, इनोवा में सवार सभी 7 लोगों की मौत, वाहन के परखच्चे उड़े
Source: IOCL





















