एक्सप्लोरर
'जब शासक तानाशाह बन जाता है...', 123वें 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम के संबोधन पर बोले दिलीप जायसवाल
Mann Ki Baat: दिलीप जायसवाल ने कहा कि मन की बात में मोरारजी देसाई और जगजीवन राम के शब्दों को सुनने का मौका मिला. उस समय लोकतांत्रिक व्यवस्था, न्याय व्यवस्था की हत्या की गई, एक काला अध्याय लिखा गया.

मंत्री दिलीप जायसवाल
Source : PTI
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 123वीं बार देशवासियों के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम किया, जिसमें उन्होंने देशवासियों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस', 'तीर्थयात्रा', भारत के 'ट्रेकोमा' मुक्त होने, देश में आपातकाल के 50 साल पूरे होने, 'अहिंसा रेशम' अपनाने समेत कई मुद्दों पर बात की. पीएम ने एक्सियम मिशन 4 पर गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के साथ अपने वीडियो कॉल के बारे में भी बात की और अंतरिक्ष में भारत की सफलता का भी उल्लेख किया.
दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
वहीं 'मन की बात' के 123वें एपिसोड पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से आपातकाल में इंदिरा गांधी के जरिए किए गए अत्याचारों की चर्चा की. आज मन की बात में मोरारजी देसाई और जगजीवन राम के शब्दों में हमें सुनने का मौका मिला कि कैसे लोकतांत्रिक व्यवस्था, न्याय व्यवस्था की हत्या की गई, एक काला अध्याय लिखा गया.
#WATCH पटना, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 123वें एपिसोड पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से आपातकाल में इंदिरा गांधी द्वारा किए गए अत्याचारों की चर्चा की। आज मन की बात में मोरारजी देसाई और जगजीवन राम के… pic.twitter.com/4JjQR24cL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
'कांग्रेस के पूर्वजों ने लोकतंत्र की हत्या की'
दिलीप जायसवाल ने ये भी कहा कि "जब शासक तानाशाह बन जाता है, अहंकारी हो जाता है, तो देश में लोकतंत्र की हत्या कैसे होती है. कांग्रेस के पूर्वजों ने लोकतंत्र की हत्या की है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पर्यावरण, वोकल फोर लोकल, विभिन्न प्रकार के खेल, अंतरिक्ष और इमरजेंसी के अत्याचारों की चर्चा की है." इसके अलावा पीएम ने कई अहम मुद्दों पर भी बात की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL























