PM नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर दरभंगा के BJP MLA ने काटा 70 किलो का केक, कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी की ओर से 70 किलो का केक बनवाया गया था, वहीं 70 किलो लड्डू भी तैयार किए गए थे.

दरभंगा: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. पीएम मोदी का 70वें जन्मदिन पर उन्हें देश के कोरोड़ों लोगों ने शुभकामनाएं दीं, साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इसी क्रम में जिले के स्टेशन रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में भी आज सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल था.
विधायक जी ने बनवाया 70 किलो का केक
पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी की ओर से 70 किलो का केक बनवाया गया था, वहीं 70 किलो लड्डू भी तैयार किए गए थे. शाम में विधायक जी ने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटकर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उनकी लंबी उम्र की प्राथना की. वहीं कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में केक और लड्डू का वितरण किया गया.
प्रधानमंत्री के लिए की प्रार्थना
इस मौके पर विधायक जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर हम उन्हें बहुत-बहुत बधाई देते हैं. यह प्रार्थना करते हैं कि वो दीर्घायु हों, स्वस्थ्य रहें और ऐसे ही पूरे विश्व में भारत का परचम लहराते रहे. उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम मिथिलावासी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
Source: IOCL





















