BJP के इस विधायक को RJD से चाहिए टिकट? तेजस्वी यादव के आवास के बाहर की तस्वीर से मची खलबली
Bihar Politics: मिश्री लाल यादव दरभंगा के अलीपुर से विधायक हैं. 2020 में मिश्री लाल यादव विकासशील इंसान पार्टी से चुनाव जीते थे. उन्होंने 2022 में पाला बदल दिया और बीजेपी के साथ आ गए.

बीजेपी के विधायक मिश्री लाल यादव मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को जब तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के बाहर दिखे तो चर्चा शुरू हो गई कि क्या वे आरजेडी से टिकट लेना चाहते हैं? तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के बाहर उनके बेटे सुरक्षाकर्मियों से बातचीत करते दिखे. ऐसा कहा जा रहा है कि तेजस्वी के आवास के सामने थोड़ी दूरी पर एक काले रंग की बड़ी गाड़ी खड़ी थी जिसमें खुद मिश्री लाल यादव बैठे हुए थे.
क्या बोले विधायक मिश्री लाल यादव?
कहा जा रहा है कि मीडिया को देख बीजेपी के विधायक ने तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं की. हालांकि बीजेपी के विधायक मिश्री लाल यादव ने फोन पर कहा, "मेरे बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. मैं तेजस्वी के आवास के पास गाड़ी में नहीं था. पटना हाईकोर्ट गया था किसी काम से, उसके बाद अपने क्षेत्र लौट रहे हैं. मेरा बेटा तेजस्वी के आवास के पास गया था कि नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं है. उससे बातचीत नहीं हुई है."
(इसी काले रंग की गाड़ी में विधायक के होने का किया जा रहा दावा)

मिश्री लाल यादव के बारे में जानिए
दरभंगा के अलीपुर से वो विधायक हैं. मिश्री लाल यादव की गिनती दिग्गज नेताओं में होती रही है. 2003 से 2009 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी से जीते थे. उन्होंने 2022 में पाला बदल दिया और बीजेपी के साथ आ गए.
मिश्री लाल यादव का विवादों से भी नाता रहा है. मिश्री लाल यादव की सदस्यता 20 जून 2025 को समाप्त कर दी गई थी. दरभंगा के एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से एक पुराने मामले में 27 मई 2025 को दो वर्ष की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद मिश्री लाल यादव ने पटना हाईकोर्ट में अपील की. उच्च न्यायालय ने 18 जुलाई को दरभंगा के एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया. इसके बाद उनकी सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई.
Source: IOCL























