सीएम नीतीश की हिमायत में उतरे शाहनवाज हुसैन, कहा- 'उन्हें ममता के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं'
Shahnawaz Hussain: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ममता बनर्जी मुसलमानों को गुमराह कर रहीं हैं, भड़का रही हैं. ये कानून पूरी तरह से गरीब मुसलमानों के हक में है.

Shahnawaz Hussain News: नीतीश कुमार की जेडीयू पार्टी ने वक्फ कानून का समर्थन किया है. इसे लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को घेरा है. एक बयान में उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर वक्फ मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और कहा कि यह केवल सत्ता की राजनीति है. उनके इस बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है.
शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश की हिमायत
अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर शाहनवाज हुसैन ने सीएम ममता के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि "नीतीश कुमार को ममता बनर्जी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. नीतीश जी ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है. वो नए वक्फ कानून के साथ हैं, क्योंकि ये गरीब मुसलमानों की फिक्र करता है. उनकी तकदीर तस्वीर संवारने वाला है. नया वक्फ कानून."
नीतीश जी को ममता बनर्जी के सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है ।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 16, 2025
नीतीश जी ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है । वो नए वक़्फ़ क़ानून के साथ हैं क्योंकि ये ग़रीब मुसलमानों की फ़िक्र करता है । उनकी तक़दीर तस्वीर संवारने वाला है नया वक़्फ़ क़ानून ।@BJP4India @BJP4Bihar #WaqfBill pic.twitter.com/lCmfTgJMc0
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि ममता बनर्जी मुसलमानों को गुमराह कर रहीं हैं, भड़का रही हैं. ये कानून पूरी तरह से गरीबों के हक में है वक्फ में लूट की छूट है. उसे रोकने के लिए ये एक्ट आया है. हम लोग इस मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं. हम लोगों के बीच जाएंगे. उनको समझाएंगे. इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है. ये मुसलमानों के हित में है.
नीतीश और नायडू पर विपक्ष हमलावर
दरअसल वक्फ संपत्ति पर बना नया कानून पूरे देश में लागू करने की बात अब बीजेपी कह रही है, लेकिन इसे लेकर मुसलमानों और विपक्षी दलों में अभी भी गुस्सा है. उनका कहना है कि सरकार ने बहुमत के आधार पर इसे पास करवा लिया, नीतीश और नायडू ने भी उनका साथ दिया, जो सही नहीं है. ये खुद को मुसलमानों का हितैषी कहते हैं, लेकिन संविधान के धार्मिक अधिकारों के खिलाफ बने इस कानून का समर्थन कर दिया. कानून को लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. बंगाल विरोध की आग में जल रहा है और सीएम ममता पर इसे बढ़ावा देने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें: 'न किसी की मस्जिद छीनी जा रही है, न मदरसे', वक्फ कानून के विरोध पर बरसे गिरिराज सिंह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























